झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
डॉ. देवेश भौमिया ने पिलानी का नाम रोशन किया। उन्होंने सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर न्यूरो सर्जन बनने का गौरव हासिल किया है । मूलत पिलानी निवासी डॉ. भौमिया ने प्रारम्भिक शिक्षा बिरला शिशु विहार से प्राप्त करने के पश्चात मुंबई से 12वीं पास की। एमआईएमईआर से एमबीबीएस की डिग्री हासिल कर चिकित्सा क्षेत्र में एमएस कस्तूरबा हास्पिटल बीएचईएल से हासिल की। इसके बाद 2015 से 2021 तक राजस्थान के प्रतिष्ठित सवाई मानसिंह अस्पताल में सहायक आचार्य के पद पर रहे। 2021 से 2022 तक उन्होंने एसके मेडिकल कॉलेज में सह आचार्य के पद पर उन्होंने अपनी सेवाएं दी। सन 2022 से 2025 तक उन्होंने सवाई मानसिंह अस्पताल से न्यूरो सर्जरी में एमसीएच की डिग्री हासिल की। सर्जरी के क्षेत्र में उन्होंने अपने कार्यकाल में असाधारण उपलब्धि हासिल की। डॉ. देवेश भौमिया की इस उपलब्धि पर विप्र समाज में हर्ष की लहर है। इसको लेकर अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र शर्मा झेरलीवाला, श्री श्याम सेवा समिति पिलानी के व्यवस्थापक अरूण भौमिया बिल्लू ने उनको बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ सर्जरी चिकित्सा में उच्चतम आयाम स्थापित करने को लेकर शुभकामनाएं प्रेषित की है।














