स्व. केदारमल हलवाई की स्मृति में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित

0
8
Screenshot

महावीर इंटरनेशनल सनराइज व आशुतोष होम्योपैथिक औषधालय के संयुक्त तत्वावधान में 220 रोगियों की जांच

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
महावीर इंटरनेशनल सनराइज एवं आशुतोष होम्योपैथिक औषधालय छावनी बाजार के संयुक्त तत्वावधान में स्वर्गीय केदारमल हलवाई की स्मृति में‌ उनके परिवार द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। निवर्तमान अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्यामसुंदर जालान ने बताया कि चिकित्सा परामर्श शिविर में 220 रोगियों की जांच कर निशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाई गई। कार्यक्रम में रमाकांत हलवाई, डॉ. एसएन शुक्ला, श्यामसुंदर जालान, नागरमल जांगिड़, महेश कुमार मूंड, देवेंद्र कुमार गौड़, कैलाशचंद्र शर्मा, सुमेरसिंह कर्णावत, प्रदीप कुमार शुक्ला, डॉ. मूल सिंह, सहायक प्रमोद कुमार, डॉक्टर्स टीम व काफी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे।

राशन डीलरों का कलेक्टर ऑफिस पर प्रदर्शन, ई-केवाईसी व भुगतान अटके होने पर सौंपा ज्ञापन

अरावली बचाओ आंदोलन: चूरू में जनआंदोलन, अवैध खनन पर रोक की मांग | Aravalli Save Protest

गौड़ ब्राह्मण महासभा चूरू का भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह | 140 प्रतिभाओं का सम्मान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here