झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
शेखावाटी क्षेत्र के आराध्य देव परमहंस पंडित गणेश नारायण बावलिया बाबा के निर्वाणोत्सव पर आयोजित होने वाले मेला महोत्सव 2025-26 का 25 दिसंबर को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर शाम 4:15 बजे भव्य एवं धूमधाम से उद्घाटन किया जाएगा। इस पावन अवसर पर नव वर्ष 2026 के कैलेंडर का भी विमोचन होगा, जो भक्तों के लिए एक यादगार तोहफा साबित होगा। बावलिया बाबा मेला महोत्सव समिति के संरक्षक एवं भाजपा युवा नेता सुरेश भूकर ने बताया कि मेले की तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैं और मेले में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों, धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन होगा, भक्तों व परिवारों के लिए अविस्मरणीय एवं आनंददायी अनुभव प्रदान करेंगे।













