झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय से संबद्ध श्री राधेश्याम आर. मोरारका महाविद्यालय में दो जनवरी से मिड-टर्म परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। महाविद्यालय प्रशासन द्वारा परीक्षाओं के सुचारु, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संचालन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। महाविद्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्नातक स्तर पर दो जनवरी से सेमेस्टर प्रथम, तीन जनवरी से सेमेस्टर तृतीय तथा पांच जनवरी से सेमेस्टर पंचम की मिड-टर्म परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। वहीं स्नातकोत्तर स्तर पर छह जनवरी से सेमेस्टर प्रथम तथा सात जनवरी 2026 से सेमेस्टर तृतीय की परीक्षाएं आयोजित होंगी। परीक्षाओं की समय-सारिणी से संबंधित समस्त जानकारी महाविद्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गई है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मिड-टर्म परीक्षाओं में सभी विद्यार्थियों का सम्मिलित होना अनिवार्य है। बिना वैध कारण के परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों के विरुद्ध विश्वविद्यालय के नियमानुसार कार्रवाई की जा सकती है तथा उन्हें आगामी परीक्षा से वंचित किया जा सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील करते हुए कहा कि वे निर्धारित तिथि एवं समय पर परीक्षा में उपस्थित होकर विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय द्वारा जारी निर्देशों का पूर्णतः पालन करें।













