राजकीय कन्या महाविद्यालय झुंझुनू में एनएसएस शिविर के दूसरे दिन जागरूकता कार्यक्रम

0
23

जन सुरक्षा, संवेदनशीलता और नशामुक्ति का संदेश

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
राजकीय कन्या महाविद्यालय झुंझुनूं में राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों, नई किरण नशा मुक्ति योजना, वंश फाउंडेशन एवं मुनि राज सेवा संस्थान झुंझुनू के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन जन सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर रामकुमार सिंह ने की। बौद्धिक सत्र में वंश फाउंडेशन के अध्यक्ष रमाकांत पारीक ने जीवन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति के दुर्घटना में घायल होने पर समाज को संवेदनशीलता दिखाते हुए उसे तुरंत उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाना चाहिए। उन्होंने कहा कि समय पर सहायता से कई जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। वहीं सहकारी बैंक के सेवानिवृत्त प्रबंधक रामगोपाल महमिया ने जनजागृति पर जोर देते हुए “मिशन लाइफ” थीम के अंतर्गत स्वयं को संवेदनशील और जिम्मेदार नागरिक बनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यक्रम अधिकारी सुनीता बाबल के मार्गदर्शन में निबंध प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता में रौनक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि पोस्टर प्रतियोगिता में उजमा प्रथम रही। इसके साथ ही नई किरण नशा मुक्ति योजना के तहत प्रभारी कल्पना जानू एवं प्राचार्य प्रोफेसर रामकुमार सिंह द्वारा छात्राओं को सखी किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने छात्राओं को नशे से दूर रहने की प्रेरणा देते हुए कहा कि नशा स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक है और इससे जीवन बर्बाद हो सकता है।द्वितीय सत्र में एनएसएस स्वयंसेविकाओं ने स्वच्छता का संदेश देते हुए महाविद्यालय परिसर में साफ-सफाई अभियान चलाया तथा पौधों की निराई-गुड़ाई कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्य उपस्थित रहे। अंत में कार्यक्रम अधिकारी सुनीता बाबल ने सभी अतिथियों, सहभागियों एवं स्वयंसेविकाओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।

अरावली बचाओ आंदोलन: चूरू में जनआंदोलन, अवैध खनन पर रोक की मांग | Aravalli Save Protest

गौड़ ब्राह्मण महासभा चूरू का भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह | 140 प्रतिभाओं का सम्मान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here