राजकीय कन्या महाविद्यालय झुंझुनूं में एनएसएस व विधिक सेवा प्राधिकरण का संयुक्त जन जागरूकता कार्यक्रम

0
9

‘न्याय आपके द्वार’ और ‘सुशासन दिवस’ के संदेश के साथ छात्राओं को दी गई कानूनी अधिकारों की जानकारी

झुंझुनूं, I अजीत जांगिड़
राजकीय कन्या महाविद्यालय झुंझुनू में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की तीनों इकाइयों एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झुंझुनू के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतर्गत जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर रामकुमार सिंह ने की। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झुंझुनू की ओर से “न्याय आपके द्वार” एवं “सस्ता व सुलभ न्याय” की अवधारणा पर डिफेंस काउंसिल राम सिंह छप्पणियां ने छात्राओं को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने जन उपयोगी विधिक सेवाओं, फ्री लीगल एड की सुविधा तथा उन पात्र व्यक्तियों के बारे में बताया जो निःशुल्क कानूनी सहायता प्राप्त कर देश के सर्वोच्च न्यायालय तक अपना प्रकरण बिना खर्च के ले जा सकते हैं। इस अवसर पर भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। महाविद्यालय प्रांगण में अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम अधिकारी सुनीता बाबल ने उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को उनके आदर्शों से अवगत कराया।कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें स्वयंसेविका चमन प्रकाश ने प्रथम, कुमकुम ने द्वितीय एवं ज्योति शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम अधिकारी जगदीश कुमार ने सभी छात्राओं को सुशासन की शपथ दिलवाई।द्वितीय सत्र में एनएसएस स्वयंसेविकाओं द्वारा खेल मैदान में श्रमदान किया गया। कार्यक्रम अधिकारी कल्पना जानू ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की समस्त एनएसएस स्वयंसेविकाएं उपस्थित रहीं।

अरावली बचाओ आंदोलन: चूरू में जनआंदोलन, अवैध खनन पर रोक की मांग | Aravalli Save Protest

गौड़ ब्राह्मण महासभा चूरू का भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह | 140 प्रतिभाओं का सम्मान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here