झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के तत्वावधान में सर्दी के मौसम में कोई ठिठुरे नहीं अभियान के अंतर्गत कंबल वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत रिको मंगलम भोग आटा फैक्ट्री परिसर के आस—पास के श्रमिकों एवं अन्य जरूरतमंद लोगों को स्वर्गीय भगवती देवी रुंगटा धर्मपत्नी स्वर्गीय सत्यनारायण की रूंगटा की पुण्य स्मृति में मंड्रेला निवासी नासिक प्रवासी उनके सुपुत्र ललित कुमार रुंगटा एवं परिवारजन के सौजन्य से जरूरतमंद लोगों को सर्दी बचाव के लिए कंबलें वितरण की गई। कंबल वितरण कार्यक्रम में बतौर अतिथि उपभोक्ता आयोग अध्यक्ष मनोज मील, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एडीजे डॉ. महेंद्र के. सिंह सोलंकी एवं सुनिल पाटोदिया वेलफेयर फाउंडेशन के भामाशाह प्रदीप पाटोदिया की गरिमामय उपस्थित रही। जिनका लघु उद्योग भारती एवं श्रीश्याम आशीर्वाद सेवा संस्था की ओर से माल्यार्पण के साथ दुपट्टा ओढाकर प्रतीक चिह्न भेंटकर स्वागत अभिनंदन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एडीजे डॉ. महेंद्र के. सिंह सोलंकी द्वारा श्रमिकों एवं मजदूरों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से किए जा रहे कार्यों के बारे में बताते हुए कहा कि उन्हें जब भी कोई भी किसी भी प्रकार की समस्या आए तो 15100 पर फोन करके मदद ले सकते हैं। उन्होंने श्रमिक कार्ड एवं पालनहार जैसी अन्य योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। इसी प्रकार उपभोक्ता आयोग अध्यक्ष मनोज मील ने भी न्याय सबके लिए से संबंधित जानकारियो से अवगत करवाया। स्वागत उद्बोधन मंच संचालन कर रहे डॉ. डीएन तुलस्यान ने दिया। जबकि सभी आगंतुकों का धन्यवाद लघु उद्योग भारती शाखा अध्यक्ष रोहिताश्व बंसल द्वारा दिया गया। इस अवसर पर श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉ. डीएन तुलस्यान, श्रवण केजड़ीवाल, सुनिल तुलस्यान, लघु उद्योग भारती शाखा अध्यक्ष रोहिताश्व बंसल, सचिव सुरेंद्र केडिया, प्रदीप चाहर, यश सोनी, सिराजुद्दीन तेली, अनिल गुप्ता भोड़कीवाला, सुरेंद्र केजड़ीवाल, श्रवण गोयनका, महेश बिसु, रवि सिंह, शुभम बंसल एवं अमन बंसल सहित अन्य जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। जानकारी देते हुए संस्थान के ट्रस्टी डॉ. डीएन तुलस्यान ने बताया कि उन्हें सर्दी के मौसम में कंबल वितरण कार्यक्रम में सहयोग न केवल स्थानीय एवं प्रवासीजन से अपितु भारत से बाहर रहने वाले अप्रवासी भारतीयों का भी सहयोग मिलता रहा है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 5000 से अधिक व्यक्तियों को कंबल वितरण होने की संभावना है।
गौड़ ब्राह्मण महासभा चूरू का भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह | 140 प्रतिभाओं का सम्मान












