पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती व नशा मुक्ति पर व्याख्यान का आयोजन

0
0

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
श्री राधेश्याम मोरारका महाविद्यालय झुंझुनूं में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में चल रहे सात दिवसीय शिविर के चौथे दिन पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती को राष्ट्रीय किसान दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सज्जन सिहाग क्षेत्रीय प्रबंधक राजस्थान ग्रामीण बैंक ने किसानों के हितों के लिए चौधरी चरण सिंह द्वारा दिए गए योगदान के बारे में व्याख्यान दिया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रगतिशील किसान विकेश सिहाग ने चौधरी चरण सिंह के बताए गए आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर सुरेंद्र सिंह ने चौधरी चरण सिंह के सादगीपूर्ण जीवन, कर्तव्य परायणता और राष्ट्र निर्माण में किसान व आमजन की भूमिका के विषय में विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम में राजस्थान ग्रामीण बैंक की तरफ से सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवकों को पारितोषिक प्रदान किया गया। कार्यक्रम के पश्चात नई किरण नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत प्रभारी रतनसिंह पायल ने नशा मुक्ति की शपथ दिलाई तथा सज्जन द्वारा नशा मुक्ति पर व्याख्यान दिया गया।। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी रमेश कुमार एवं डॉ. विकास मील ने आगंतुकों का स्वागत व धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में प्रोफेसर मानसिंह, डॉ. मंजू चौधरी, डॉ. शुभकरण, डॉ .पुरुषोत्तम तथा स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

गौड़ ब्राह्मण महासभा चूरू का भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह | 140 प्रतिभाओं का सम्मान

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here