विशेष प्रदर्शनी का शुभारंभ किया

0
2

झुंझुनूं, । अजीत जांगिड़
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक सेवा कार्यक्रमों, गतिविधियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की आमजन तक पहुंच के लिए न्याय आपके द्वार-लोक उपयोगिता समस्याओं का सुलभ और त्वरित समाधान 10 नवबंर से 10 फरवरी 2026 तक राजव्यापी विशेष अभियान का शुभारंभ किया गया है। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार चलाए जा रहे न्याय आपके द्वार अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में जिला एवं सेशन न्यायाधीश दीपा गुर्जर द्वारा विशेष प्रदर्शनी (कैनोपी) का भव्य उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के दौरान दीपा गुर्जर ने बताया कि इस अभियान का मुख्य लक्ष्य समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को उसके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि अक्सर जानकारी के अभाव में लोग अपने अधिकारों से वंचित रह जाते हैं। यह कैनोपी सार्वजनिक स्थानों पर लगाकर लोगों को मुफ्त कानूनी सहायता, लोक अदालत और कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में विधिक साक्षरता पहुंचाई जाएगी। कार्यक्रम के दौरान पोक्सो न्यायाधीश इसरार खोखर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव डॉ. महेंद्र के. सिंह सोलंकी, एडीजे नंबर एक सीमा ढ़ाका, सीजेएम कालूराम, एसीजेएम रंजना, प्रिंसीपल मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड दिलीप सैनी, न्यायिक मजिस्ट्रेट जया सैनी, अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट आकाश कुमार, प्रशिक्षु न्यायिक अधिकारीगण, लीड बैंक अधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।

चूरू: खेत में तेंदुए का हमला, दो युवक घायल | Leopard Attack in Churu Rajasthan

प्रदेश सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर चूरू में मिशन लाइफ अभियान, नेचर पार्क में हुआ पौधरोपण कार्यक्रम

कलक्ट्रेट के सामने कांग्रेस का प्रदर्शन, केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर फूंका पुतला

सरकार के 2 वर्ष पूरे | चूरू सूचना केंद्र में जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ | Churu News

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here