

झुंझुनूं, । अजीत जांगिड़
आयुष नर्सेज और बेरोजगारों युवाओं की मांग को देखते हुए उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा के निर्देश पर राजस्थान आयुर्वेद विभाग की ओर से शुक्रवार को 183 वरिष्ठ नर्स, कंपाउंडर के पद पर पदोन्नत किए गए कर्मचारियों की सूची जारी की गई है। उप मुख्यमंत्री एवं आयुष मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा के निर्देशन में निदेशालय आयुर्वेद विभाग अजमेर ने राजस्थान आयुर्वेदिक, यूनानी, होम्योपैथिक एवं प्राकृतिक अधिनस्थ सेवा नियमों के अंतर्गत गठित विभागीय पदोन्नति समिति की अभिशंषा पर 122 नॉन टीएसपी और 61 टीएसपी क्षेत्र के कनिष्ठ नर्स, कंपाउंडर को वरिष्ठ नर्स, कंपाउंडर के पदों पर पदोन्नत किया गया है। जिसकी सूची विभागीय वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। निदेशक डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि जारी पदोन्नति सूची में जो कार्मिक सेवानिवृत्त हो चुके हैं। उन्हें छोड़कर शेष सभी पदोन्नत कर्मचारी वर्तमान पदस्थापन स्थान पर तीन दिवस के अंदर पदोन्नति पर कार्यग्रहण कर विभाग को सूचित करेंगे। पदोन्नत कार्मिकों के पदस्थापन आदेश अलग से जारी किए जाएंगे। इधर लंबे समय से डीपीसी की मांग कर रहे राजस्थान आयुष नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक धर्मेंद्र फोगाट, राजस्थान बेरोजगार यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष हनुमान किसान और बेरोजगार आयुष नर्सेज युवाओं ने उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा और विभागीय अधिकारियों का आभार जताया है। गौरतलब है कि हमारे समाचार पत्र ने 15 दिसंबर के अंक में ‘मई से अब तक लगभग सौ दिनों तक बेरोजगार आयुष नर्सेज पहुंचे जयपुर में बैठी सरकार के पास, मिलता रहा आश्वसान मांगें आज भी अधूरी” नामक शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित कर आयुष नर्सेज की डीपीसी और नई भर्ती की मांग उठाई थी। जिस पर उसी दिन उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने संज्ञान लेते हुए आयुष नर्सेज की मांग समझी और डीपीसी संपन्न के निर्देश जारी कर दिए थे। जिसके बाद शुक्रवार को सूची जारी कर दी गई है।
नई भर्ती की घोषणा करें सरकार
इधर डीपीसी संपन्न होने के साथ ही लंबे समय से नई भर्ती की मांग कर रहे आयुष नर्सेज बेरोजगार युवाओं का कहना है कि राज्य सरकार रिक्त पदों पर अतिशीघ्र आयुष नर्स कंपाउंडर जूनियर ग्रेड नई भर्ती की घोषणा करें। जिससे प्रदेश के बेरोजगारों को रोजगार मिल सके।
चूरू: खेत में तेंदुए का हमला, दो युवक घायल | Leopard Attack in Churu Rajasthan
प्रदेश सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर चूरू में मिशन लाइफ अभियान, नेचर पार्क में हुआ पौधरोपण कार्यक्रम
कलक्ट्रेट के सामने कांग्रेस का प्रदर्शन, केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर फूंका पुतला
सरकार के 2 वर्ष पूरे | चूरू सूचना केंद्र में जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ | Churu News












