

झुंझुनूं, । अजीत जांगिड़
आवाम ग्रुप झुंझुनूं के सदस्यों ने सुनिल रेसर को अंबेडकर पार्क से माल्यार्पण कर रवाना किया। सुनिल कश्मीर से कन्याकुमारी एवं कन्याकुमारी से सांगलिया धुनी लगभग सात हजार किलोमीटर की दूरी दौड़कर गिनीज बुक एवं वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए सांगलिया से रवाना हुए है। सांगलिया धुनी से महंत ओमदास महाराज का आशीर्वाद लेकर जब अंबेडकर पार्क झुंझुनूं पहुंचे तो टीम आवाम ने सुनील रेसर का माल्यार्पण कर आशीर्वाद प्रदान किया। खिरोड़ निवासी सुनिल कुमार, जो रेसर नाम से प्रसिद्ध है। जिसने दौड़ में विभिन्न कीर्तिमान स्थापित किए हैं। महेश जसरापुर एवं सुभाष डिग्रवाल ने बताया कि सुनील अपने देश का नाम रोशन करने के लिए कश्मीर से कन्याकुमारी होते हुए सांगलिया धुणी तक लगभग 7000 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। सुनिल ने पार्क में पहुंचकर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा एवं शहीद स्मारक में शहीदों को नमन किया। सुनिल ने बताया कि नशा मुक्ति, संविधान एवं देश के वीर शहीदों के सम्मान में लगभग यह दूरी करीब चार महीने में तय करेंगे। सुनिल रेसर कश्मीर से 21 दिसंबर को दौड़ का शुभारंभ करेंगे। आवाम ग्रुप के सदस्य गौरव सैनानी ओमप्रकाश भूरिया, डॉ. कमल मीणा, राजेश हरिपुरा, अनिल बेसरवाल, सीताराम बास बुडाना, प्रेमचंद बिशनपुरा, अजय वर्मा, संदीप टंडन, जितेंद्र गर्वा, अरविंद नरवारा खेतड़ी सहित सुनिल रेसर की टीम उपस्थित रही।
चूरू: खेत में तेंदुए का हमला, दो युवक घायल | Leopard Attack in Churu Rajasthan
प्रदेश सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर चूरू में मिशन लाइफ अभियान, नेचर पार्क में हुआ पौधरोपण कार्यक्रम
कलक्ट्रेट के सामने कांग्रेस का प्रदर्शन, केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर फूंका पुतला
सरकार के 2 वर्ष पूरे | चूरू सूचना केंद्र में जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ | Churu News












