

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
राष्ट्रीय आयुष मिशन एवं आयुर्वेद विभाग झुंझुनूं के संयुक्त तत्वावधान में मलसीसर रोड स्थित एनआरडीडी अस्पताल में चल रहे दस दिवसीय निशुल्क क्षार सूत्र शल्य चिकित्सा शिविर का जिला परिषद सीईओ कैलाशचंद्र यादव एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक डॉ. पवन पूनियां द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। दोपहर में सीईओ यादव कैंप स्थल पर पहुंचकर सभी छह वार्डों में भर्ती 113 मरीजों से रूबरू हुए। उन्होंने रोगियों से आवास व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, औषधि एवं ऑपरेशन के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। रोगियों द्वारा व्यवस्थाओं की सराहना किए जाने पर सीईओ यादव ने राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर राज्य सरकार की इस आरोग्य कैंप योजना के तहत आयुर्वेद विभाग द्वारा आयोजित शिविर को झुंझुनूं की जनता के लिए वरदान बताया। आयोजन के लिए आयुर्वेद विभाग झुंझुनूं एवं द्वारा एनआरडीडी अस्पताल के निदेशक संदीप ढूकिया के प्रयासों की सराहना की। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक डॉ. पवन पूनियां ने आयुर्वेद विभाग की विशिष्ट चिकित्सा पद्धति पंचकर्म थैरेपी, अग्निकर्म व विद्ध कर्म के बारे में जानकारी लेते हुए संबंधित प्रभारी चिकित्सकों से वार्ता की एवं इन योजनाओं के व्यापक प्रचार पसार की आवश्यकता पर बल दिया। उक्त दोनों अधिकारियों ने उप निदेशक आयुर्वेद विभाग जितेंद्र स्वामी के साथ सभी वार्ड, ओपीडी यूनिट, पंचकर्म कक्ष, अग्निकर्म कक्ष, विद्वकर्म कक्ष, औषधि वितरण कक्ष, लैब जांच कक्ष, प्रदर्शनी स्थल, हर्बल गार्डन का निरीक्षण कर आयुर्वेद विभाग एवं एनआरडीडी अस्पताल अस्पताल के कार्मिकों की सराहना करते हुए उत्साहवर्धन किया। शिविर के मुख्य शल्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनिल कानोड़िया ने बताया कि ऑपरेशन से पूर्व प्रत्येक रोगी की आयुर्वेद एवं आधुनिक चिकित्सा पद्धति के दोनों पैरामीटर्स पर जांच करने के उपरांत ही ऑपरेशन किए जा रहे हैं। अब तक 69 ऑपरेशन किए जा चुके है। जो देर रात तक जारी रहेंगे। ऑपरेशन किए गए सभी रोगी पूर्ण रूप से स्वस्थ एवं निरापद हैं।

एनआरडीडी अस्पताल में स्टाफ एवं रोगियों के बीच बना पारिवारिक माहौल
शिविर प्रभारी डॉ. महेश माटोलिया ने बताया कि चौथे दिन तक 1177 रोगियों की विभिन्न आयुर्वेदीय विधाओं से चिकित्सा उपलब्ध कराई गई है। 1896 व्यक्तियों योग परामर्श, स्वस्थ जीवन शैली एवं रोग प्रतिरोधक क्वाथ वितरण से लाभान्वित किया गया।
अधिकारियों ने की चिकित्सकीय मापदंडों की पूर्ण पालना
निरीक्षण से पूर्व चिकित्साधिकारियों के निवेदन पर सभी निरीक्षण अधिकारियों ने मास्क, कैप धारण कर उचित सैनेटाइजेशन के उपरांत ही परिसर में प्रवेश किया। निरीक्षण दल में सीईओ कैलाशचंद्र यादव के साथ डॉ. पवन पूनियां, डॉ. जितेंद्र स्वामी, डॉ. महेश माटोलिया, डॉ. संदीप ढूकिया, सर्जन डॉ. सुनिल कानोडिया उपस्थित रहे। सीईओ कैलाशचंद्र यादव के निर्देश पर ऑपरेशन के लिए पंजीयन तिथि एक दिवस के लिए बढाई गई।
प्रदेश सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर चूरू में मिशन लाइफ अभियान, नेचर पार्क में हुआ पौधरोपण कार्यक्रम
कलक्ट्रेट के सामने कांग्रेस का प्रदर्शन, केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर फूंका पुतला
सरकार के 2 वर्ष पूरे | चूरू सूचना केंद्र में जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ | Churu News












