

सुलताना । झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
कस्बे के निकटवर्ती गांव श्रीअमरपुरा में तहसील प्रशासन ने गैर मुमकिन जोहड़ भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया। यह कार्रवाई राजस्थान हाईकोर्ट के आदेशों की पालना में गुरुवार को की गई। चिड़ावा तहसीलदार रामकुमार पूनियां के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और चिह्नित अतिक्रमणों को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त किया। प्रशासनिक कार्रवाई के दौरान गैर मुमकिन जोहड़ क्षेत्र में बने करीब डेढ़ दर्जन कच्चे व पक्के अतिक्रमण हटाए गए। इसके साथ ही जोहड़ भूमि में अवैध रूप से बोई गई फसल को भी ट्रेक्टर चलाकर नष्ट किया गया। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस जाब्ता भी तैनात रहा।
प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई पब्लिक लैंड प्रोटेक्शन सेल एवं राजस्थान हाईकोर्ट में दायर याचिका पर पारित आदेशों के तहत की गई है। उक्त याचिका श्रीअमरपुरा निवासी रोहिताश्व धनखड़ द्वारा दायर की गई थी। जिसमें गैर मुमकिन जोहड़ भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग की गई थी। हालांकि याचिकाकर्ता रोहिताश्व धनखड़ ने प्रशासन की कार्रवाई पर असंतोष जताते हुए आरोप लगाया कि हाईकोर्ट के आदेशों के अनुरूप जोहड़ से पूरी तरह अतिक्रमण नहीं हटाया गया है। उनका कहना है कि कुछ हिस्सों में अब भी अतिक्रमण शेष हैं, जिन पर कार्रवाई होना बाकी है। तहसील प्रशासन का कहना है कि चिन्हित अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई की गई है और शेष अतिक्रमणों की जांच कर नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
प्रदेश सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर चूरू में मिशन लाइफ अभियान, नेचर पार्क में हुआ पौधरोपण कार्यक्रम
कलक्ट्रेट के सामने कांग्रेस का प्रदर्शन, केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर फूंका पुतला
सरकार के 2 वर्ष पूरे | चूरू सूचना केंद्र में जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ | Churu News












