समस्या समाधान शिविर में 13 खातेदारों का खाता विभाजन संपन्न

0
2

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
ग्राम नूआं में आयोजित ग्रामीण समस्या समाधान शिविर के दौरान प्रशासन द्वारा एक महत्वपूर्ण और लंबे समय से लंबित समस्या का समाधान किया गया। ग्राम नूआं निवासी 13 खातेदारों की ग्राम हमीरवास स्थित संयुक्त खातेदारी भूमि का खाता विभाजन शिविर में ही आपसी सहमति से संपन्न कराया गया। ग्राम नूआं निवासी नंदसिंह, किशनसिंह, शंभूसिंह, दौलतसिंह, जगदीश, प्रेम, जय कंवर, जितेंद्र, जोगेंद्र, योगेंद्र, रतनसिंह, शिवभगवान सिंह एवं सुरेंद्र सिंह का संयुक्त खाता काफी समय से बिना विभाजन के लंबित था। शिविर के दौरान उपस्थित तहसीलदार डॉ. सुरेंद्र भास्कर के संज्ञान में मामला आने पर उन्होंने तत्परता दिखाते हुए संबंधित भू-अभिलेख निरीक्षक एवं हल्का पटवारी को सभी खातेदारों को मौके पर बुलाकर खाता विभाजन की कार्यवाही पूर्ण कराने के निर्देश दिए। निर्देशानुसार सभी खातेदार शिविर स्थल पर उपस्थित हुए और आपसी सहमति से उसी दिन खाता विभाजन की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी की गई। वर्षों से चली आ रही समस्या के समाधान से खातेदारों में संतोष और खुशी का माहौल रहा। इस कार्य को सफल बनाने में भू-अभिलेख निरीक्षक सतीश झुर्रिया एवं हल्का पटवारी राजेंद्र खीचड़ की महत्वपूर्ण भूमिका रही। ग्रामीणों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए शिविर को अत्यंत लाभकारी बताया। ग्रामीण समस्या समाधान शिविर प्रशासन और आमजन के बीच बेहतर समन्वय का सशक्त उदाहरण बनकर उभरा है।

प्रदेश सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर चूरू में मिशन लाइफ अभियान, नेचर पार्क में हुआ पौधरोपण कार्यक्रम

कलक्ट्रेट के सामने कांग्रेस का प्रदर्शन, केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर फूंका पुतला

सरकार के 2 वर्ष पूरे | चूरू सूचना केंद्र में जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ | Churu News

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here