

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
गुरूवार को एनएसयूआई ने नगर परिषद झुंझुनूं के अधिशाषी अभियंता रविन्द्र कुमार मीणा को झुंझुनूं शहर में बाजारों में बिक रहे प्लास्टिक के चाइनीज मांझे पर रोक लगाने के लिए ज्ञापन दिया। एनएसयूआई के जिला महासचिव इमरान झुंझुनूं ने बताया कि शहर में चाइनीज मांझा दुकानों पर खुलेआम बिक रहा है। यह मांझा पशु- पक्षियों और आमजन के लिए घातक है। एनएसयूआई के जिला सचिव बंटी चनानिया ने बताया कि चाइनीज मांझे के कारण हर साल आकाश में उड़ने वाले कई बेजुबान पक्षियों की घायल होकर मौत हो जाती है। सड़क पर आते जाते राहगीरों के लिए भी यह मांझा जानलेवा है। अधिशाषी अभियंता रविंद्र कुमार ने जल्द ही इस समस्या पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस मौके अल्ताफ अली, अरबाज शेख, तरुण, राज, एडवोकेट रामनाथ सैनी, चेतन, वीरेंद्र सिंह पंवार आदि लोग मौजूद रहे।
प्रदेश सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर चूरू में मिशन लाइफ अभियान, नेचर पार्क में हुआ पौधरोपण कार्यक्रम
कलक्ट्रेट के सामने कांग्रेस का प्रदर्शन, केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर फूंका पुतला
सरकार के 2 वर्ष पूरे | चूरू सूचना केंद्र में जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ | Churu News












