मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवाओं का हो रहा निरंतर उन्नयन-सहारण

0
70

प्रदेश सरकार के 02 वर्ष पूर्ण होने पर हुआ आरोग्य शिविर, विधायक सहारण व जिला कलक्टर सुराणा ने किया शिविर का अवलोकन, लाभार्थियों से किया संवाद, टीबी मरीजों को दिये पोषण किट

चूरू। प्रदेश सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर जिला मुख्यालय स्थित राजकीय डीबी अस्पताल में सोमवार को आरोग्य शिविर व रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में चूरू विधायक हरलाल सहारण, जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा, निर्वतमान जिला प्रमुख वंदना आर्य, सीईओ श्वेता कोचर, वासुदेव चावला, सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा, महेंद्र न्यौल सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों ने शिरकत की और शिविर का अवलोकन कर लाभार्थियों से संवाद किया। विधायक सहारण ने शुगर जांच करवाई। अतिथियों ने आरोग्य शिविर का अवलोकन कर उपचार एवं स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले रहे लाभार्थियों से संवाद कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान आयोजित रक्तदान शिविर का अवलोकन कर रक्त वीरों को प्रोत्साहित किया। विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं का निरंतर उन्नयन हो रहा है। प्रदेश की डबल इंजन सरकार के प्रयासों से आमजन को मुफ्त इलाज मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जिले में आमजन को त्वरित, समयबद्ध व समुचित ढंग से चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने के लिए संस्थागत विकास को बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने पीएम आवास योजना, एनएफएसए आवेदनों, इलाज, सड़क सुरक्षा आदि कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने कहा कि आमजन को बेहतरीन चिकित्सा सेवाएं मुहैया करवाने के लिए चिकित्सा विभाग की टीम मुस्तैदी से काम करें। प्रदेश सरकार के प्रयासों से जिले में निरंतर स्वास्थ्य सेवाओं का उन्नयन हुआ है। जिले के सुजानगढ़, राजगढ़ तारानगर में उप जिला अस्पताल के भवन तथा रतनगढ़ जिला अस्पताल का नया भवन निर्माणाधीन है। तारानगर में भी नए भवन हेतु भूमि आवंटन किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहे कि चिकित्सा विभाग की सभी सेवाएं एनक्यूएएस सर्टिफाइड हों। उन्होंने कहा कि चूरू जिले में क्षतिग्रस्त चिकित्सा भवनों की मरम्मत का कार्य भी चल रहा है। हम प्रयास करें कि जिला टीकाकरण, एएनसी जांच और संस्थागत प्रसव में पीछे नहीं रहे। इसी के साथ अस्पतालों में न्यूनतम रेफरल किए जाएं। वासुदेव चावला ने कहा कि जिले में चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं निरंतर आगे बढ़ रही हैं। हम सभी मिलकर जनसहभागिता के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाएं। बसंत शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार के 02 वर्ष के कार्यकाल में रोजगार, गरीबी उन्मूलन, महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम हुआ है। सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा व एसीएमएचओ डॉ. अहसान गौरी ने अतिथियों का स्वागत किया। सीएमएचओ ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। शिविर के दौरान विभिन्न रोगों की जांच, निःशुल्क दवाइयों का वितरण, स्वास्थ्य परामर्श एवं जांच सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। इस दौरान सीईओ श्वेता कोचर, ओम सारस्वत, अभिषेक चोटिया, विमला गढ़वाल, नरेंद्र काछवाल, सुरेश सारस्वत, भास्कर शर्मा, धर्मेंद्र राकसिया, सत्तार खान, गोपाल बालाण सहित चिकित्सा विभाग के अधिकारी, चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

चूरू में स्वच्छता अभियान | सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर श्रमदान व रैली | हरलाल सहारण | Abhishek Surana | Churu News

चूरू में कोतवाली पुलिस का सख्त एक्शन | चोरी के दो आरोपियों का निकाला पैदल जुलूस | Crime News Churu

रतनगढ़ हत्या मामला | 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत पर परिजनों ने SP से की निष्पक्ष जांच की मांग |

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here