भजनलाल सरकार कर रही वादों को पूरा— दहिया

0
12

दहिया ने गांव—गांव में बताई दो साल की उपलब्धियां

चिड़ावा । झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
प्रदेश सरकार के ऐतिहासिक दो वर्ष पूर्ण होने पर 15 दिवसीय सुशासन पखवाड़े के अंतर्गत सोमवार को दूसरे दिन भाजपा के नेता राजेश दहिया ने पिलानी विधानसभा के पंचायत समिति पिलानी की ग्राम पंचायत मोरवा, भगीना, धींधवा बिचला, देवरोड़ व घंडावा में जनसंपर्क विकास रथ के साथ उपस्थित रहकर सहभागिता की। इस दौरान दहिया ने राज्य सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धियों से अवगत कराया। दहिया ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार का संकल्प है कि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक उपलब्धियां व जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे और प्रदेश का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो। प्रदेश में विकास और सुशासन के नए नए आयाम स्थापित किए गए है, जिसकी महत्वपूर्ण उपलब्धियों की जानकारीया ग्रामीणों से साझा की गई। इस अवसर पर यह संकल्प लिया गया कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पिलानी विधानसभा के प्रत्येक परिवार तक समयबद्ध एवं प्रभावी रूप से पहुंच सके। इस दौरान पंचायत समिति विकास अधिकारी सुखदेवाराम, विधानसभा प्रभारी बनवारीलाल सैनी, सरपंच प्रतिनिधि रामूसिंह, नगर निकाय जिला संयोजक मुरलीमनोहर शर्मा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सरोज श्योराण, डॉ. सुरेंद्र, जिला मंत्री रिशाल, सुनिता स्वामी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

चूरू में स्वच्छता अभियान | सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर श्रमदान व रैली | हरलाल सहारण | Abhishek Surana | Churu News

चूरू में कोतवाली पुलिस का सख्त एक्शन | चोरी के दो आरोपियों का निकाला पैदल जुलूस | Crime News Churu

रतनगढ़ हत्या मामला | 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत पर परिजनों ने SP से की निष्पक्ष जांच की मांग |

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here