झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के राष्ट्रीय आयुष मिशन एवं आयुर्वेद विभाग राजस्थान सरकार द्वारा झुंझुनूं में 15 से 24 दिसंबर तक निशुल्क अंतरंग क्षारसूत्र शल्य चिकित्सा शिविर लगेगा। शिविर में पाइल्स, फिस्टुला और फिशर जैसी समस्याओं का आयुर्वेद की प्रमाणिक क्षारसूत्र शल्य चिकित्सा पद्धति से निशुल्क उपचार रहेगा। इस शिविर के लिए मलसीसर रोड स्थित एनआरडीडी अस्पताल के द्वारा दस दिवस के लिए अस्पताल परिसर निशुल्क उपलब्ध कराया गया है। आयुर्वेद विभाग झुंझुनूं के उप निदेशक डॉ. जितेंद्र स्वामी ने बताया कि क्षारसूत्र शल्य चिकित्सा पाइल्स, फिस्टुला और फिशर के उपचार में प्रमाणिक एवं अत्यंत प्रभावी पद्धति है। इसमें साधारण शल्य क्रिया की अपेक्षा कम कष्ट होता है तथा रोग की पुनरावृत्ति की संभावना अत्यंत कम रहती है। रोगियों को आवश्यकतानुसार भर्ती रखकर विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा संपूर्ण उपचार उपलब्ध कराया जाएगा। शिविर का उद्घाटन 15 दिसंबनर सोमवार को सुबह 11.30 बजे महामंडलेश्वर अर्जुनदास महाराज के सानिध्य में झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांबू, पूर्व सांसद संतोष अहलावत, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया, भाजपा जिला उपाध्यक्ष इंजीनियर प्यारेलाल ढूकिया, जिला कलेक्टर डॉ. अरूण गर्ग एवं एनआरडीडी अस्पताल के निदेशक डॉ. संदीप ढूकिया की गरिमामय उपस्थिति में किया जाएगा।
विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं रहेंगी उपलब्ध
शिविर प्रभारी डॉ. महेश माटोलिया ने बताया कि उपरोक्त ऑपरेशन के लिए झुंझुनूं के डॉ. सुनिल कानोडिया एमएस सर्जरी, सीकर के डॉ. भागीरथमल गढ़वाल एमएस सर्जरी, डॉ. ओमप्रकाश चेचू एवं एनेस्थिसिया विशेषज्ञ के रूप में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अंजना माथुर की सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। जोड़ों एवं एडी के दर्द, टेनिसएल्बो, पॉन्व की कील, स्नायु रोगों में पंचकर्म विशेषज्ञ डॉ. प्रीति स्वामी एमडी पंचकर्म, अग्निकर्म विशेषज्ञ के रूप में डॉ. पूनम व विद्धकर्म विशेषज्ञ डॉ. दीपक बगड़िया द्वारा तुरंत राहत प्रदान करने के लिए जांच उपरांत प्रत्येक रोगी के लिए उचित पैथी का निर्धारण कर इलाज किया जाएगा। जो कि पूर्णतया निशुल्क रहेगा।
योग परामर्श एवं स्वस्थ जीवन शैली की परामर्श सुविधा
शिविर में 16 दिसंबर से 24 दिसंबर तक योग विशेषज्ञों द्वारा रोगानुसार योग, प्राणायाम और आसनों का अभ्यास करवाया जाएगा। प्रकृति परीक्षण के माध्यम से प्रतिभागियों को खान-पान, दिनचर्या और जीवन शैली में सुधार के सुझाव दिए जाएंगे। जिससे वे दीर्घकाल तक स्वस्थ रह सकें।
तैयारियां पूर्ण, 100 से अधिक पंजीयन हुए
सहायक निदेशक डॉ. रविंद्र कुमार ने बताया कि शिविर की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इनडोर अस्पताल में 100 से अधिक रोगियों को भर्ती करने के लिए व्यापक प्रबंध किए जा चुके है, चिकित्सा विभाग के निर्धारित मानकों के अनुरूप ऑपरेशन थिएटर, बायो वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम, विभिन्न जांच के लिए लैब स्थापना की जा चुकी है। ऑपरेशन के लिए चिह्नित सभी रोगियों को निशुल्क बिस्तर, पथ्य एवं भोजन, निशुल्क जांच एवं निशुल्क ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
चूरू में स्वच्छता अभियान | सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर श्रमदान व रैली | हरलाल सहारण | Abhishek Surana | Churu News
चूरू में कोतवाली पुलिस का सख्त एक्शन | चोरी के दो आरोपियों का निकाला पैदल जुलूस | Crime News Churu
रतनगढ़ हत्या मामला | 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत पर परिजनों ने SP से की निष्पक्ष जांच की मांग |















