नगर परिषद….. ‘अपनों’ पर रहम, ‘गैरों’ पर सितम!

0
5

डीवाईएफआई ने किया नगर परिषद कार्यालय पर प्रदर्शन

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
नगर परिषद प्रशासन पर डीवाईएफआई ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि नगर परिषद के अधिकारी और कर्मचारियों की मिलीभगत से प्रभावशाली लोगों के अतिक्रमणों को पक्का करने की कवायद चल रही है। जबकि रेहड़ी ठेले वालों का सामान जब्त कर उनके साथ अन्याय किया जा रहा है। दरअसल मामला एक नाले के निर्माण से जुड़ा हुआ है। डीवाईएफआई कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को नगर नरिषद कार्यालय पर प्रदर्शन किया और आयुक्त को ज्ञापन देकर बताया कि इंदिरा नगर में शिक्षक भवन से लेकर डिपो तक नाले का निर्माण किया जा रहा है। यह नाला निर्माण सड़क बाउंड्री की बजाय, सड़क बाउंड्री से भी 20 फुट अंदर बनाया जा रहा है। ताकि जिन प्रभावशाली लोगों ने अलग—अलग निर्माण के जरिए नगर परिषद के रास्ते को रोक रखा है। उनका अतिक्रमण पक्का हो जाए और नाला निर्माण ही सड़क की सीमा बन जाए। डीवाईएफआई के जिला महासचिव योगेश कटारिया ने बताया कि वे ऐसा बिल्कुल नहीं होने देंगे। पहले इस रोड से अतिक्रमण हटेंगे। इसके बाद सड़क बाउंड्री पर ही नियमानुसार नाले का निर्माण होगा। यदि नगर परिषद इसका निर्माण रोक कर अतिक्रमण नहीं हटाती है। तो डीवाईएफआई उग्र आंदोलन करेगा। इस दौरान जिला महासचिव योगेश कटारिया, तहसील अध्यक्ष अजहरुद्दीन गहलोत, साहिल कुरैशी, नगर अध्यक्ष जुनैद कुरैशी, अमित शेखावत, मोहम्मद शमी, एजाज, अजीज फारुकी, अजय, फरमान, मोईन, अजमल, समीर, हर्ष, गौरव आदि मौजूद रहे।

बीजेपी के प्रदेश कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता का भव्य स्वागत | चौथी बार कोषाध्यक्ष बनने पर जोरदार अभिनंदन

चूरू अभिभाषक संघ चुनाव 2024 | अध्यक्ष पद पर सीधी टक्कर | 12 दिसंबर को मतदान

चूरू में पैरा शक्ति कैंटीन का भव्य शुभारंभ | किफायती दामों पर ग्रॉसरी–इलेक्ट्रॉनिक्स एकही छत के नीचे

यूथ कांग्रेस का नगर परिषद पर घेराव | समस्याओं के समाधान की मांग | ज्ञापन फाड़कर दर्ज कराया विरोध

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here