बैडमिंटन की दुनिया के शिखर सितारा बने दोनों खिलाड़ी- डा. दिलीप मोदी

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
मोदी वर्ल्ड स्कूल के लिए यह गर्व और खुशी का क्षण है कि स्कूल के दो होनहार छात्र लोकेश गुर्जर और आनंद मदेरणा का चयन 69वीं नेशनल लेवल बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए हुआ है। जानकारी देते हुए बैडमिंटन कोच नितेश वर्मा ने बताया कि अजमेर के पटेल स्टेडियम में सात से आठ दिसंबर तक आयोजित नेशनल कैंप में अंडर-14 आयु वर्ग में इन दोनों खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर नेशलन लेवल पर चयन करवा इतिहास रचा है। दोनों प्रतिभाशाली खिलाड़ी अब नेशनल लेवल पर राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे। जिससे न केवल स्कूल का, बल्कि पूरे राज्य का मान बढ़ेगा। नेशनल प्रतियोगिता मध्य प्रदेश के सागर में 17 से 21 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी।
जिला बैडमिंटन संघ अध्यक्ष एवं मोदी वर्ल्ड स्कूल चेयरमैन डाॅ. दिलीप मोदी ने लोकेश व आनंद को बधाई देते हुए कहा कि ये दोनों शटलर अब बैडमिंटन कि दुनिया के शिखर सितारा बन चुके हैं। अब वह समय आ गया है कि ये दोनों राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे। इन दोनों खिलाड़ियों ने जिस तरह से अपनी कला, प्रतिभा एवं खेल का हुनर दिखाया है। वास्तव में यह जुनून दूसरे खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। स्कूल डायरेक्टर आकाश मोदी ने भी दोनों शटलरों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मोदी वर्ल्ड स्कूल छात्रावास में रहकर पढ़ाई के साथ-साथ स्पोट्र्स में भी कीर्तिमान रचकर स्कूल व अपने माता-पिता तथा परिवार का नाम रोशन किया है। मोदी वर्ल्ड स्कूल में उपलब्ध सभी प्रकार के अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्पोट्र्स संसाधन व बेहतरीन प्रशिक्षकों की वजह से यहाँ के छात्र-छात्राएं हर वर्ग के खेलों में जीत रहे हैं तथा नेशनल लेवल पर परचम फहरा रहे हैं। यह सब के लिए गर्व एवं गौरव का विषय है। इस शानदार उपलब्धि के लिए मैनेजिंग डायरेक्टर नीरजा मोदी, डायरेक्टर गरिमा मोदी, छात्रावास निदेशक कुरड़ाराम धींवा, स्कूल प्राचार्य डाॅ. रविशंकर शर्मा, उप प्राचार्या सरोज सिंह, हैड मिस्ट्रेस उमा शर्मा, एडमिशन डायरेक्टर श्यामसुंदर शर्मा, प्रशासक कमलेश कुलहरि, हैड कोच अमित कुमार ने दोनों खिलाड़ियों को बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्रेषित की एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
बीजेपी के प्रदेश कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता का भव्य स्वागत | चौथी बार कोषाध्यक्ष बनने पर जोरदार अभिनंदन
चूरू अभिभाषक संघ चुनाव 2024 | अध्यक्ष पद पर सीधी टक्कर | 12 दिसंबर को मतदान
चूरू में पैरा शक्ति कैंटीन का भव्य शुभारंभ | किफायती दामों पर ग्रॉसरी–इलेक्ट्रॉनिक्स एकही छत के नीचे
यूथ कांग्रेस का नगर परिषद पर घेराव | समस्याओं के समाधान की मांग | ज्ञापन फाड़कर दर्ज कराया विरोध












