खेतड़ी और लक्ष्मणगढ़ से नहीं पहुंची टीमें, सामने वाले टीमें विजेता घोषित

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
शहर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सेठ मोतीलाल पीजी कॉलेज में मंगलवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 आयोजन किया गया। आयोजन सचिव नरेश धींवा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 24 महाविद्यालयों की टीमों ने पंजीकरण करवाया। जिसके पुल ए के सभी मैच सेठ मोतीलाल काॅलेज स्टेडियम झुंझुनूं में तथा पुल बी के सभी मैच एसबीएन काॅलेज श्रीमाधोपुर सीकर में आयोजीत होने है। प्रतियोगिता का फाइनल मैच सेठ मोतीलाल क्रिकेट ग्राउंड पर 13 दिसंबर को होगा। पुल ए में मंगलवार को सेठ मोतीलाल काॅलेज ग्राउंड पर प्रथम मैच शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर व राजकीय काॅलेज खेतड़ी के बीच होना था। किंतु राजकीय महाविद्यालय खेतड़ी के प्रतियोगिता में नहीं आने पर विश्वविद्यालय टीम को विजेता घोषित कर दिया गया। द्वितीय मैच शेखावाटी इंस्टीट्यूट सीकर व अरावली महाविद्यालय नीम का थाना के बीच खेला गया। प्रतियोगिता का टाॅस महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. आरएस निर्वाण के द्वारा करवाया गया। जिसे शेखावाटी इंस्टीट्यूट ने जीत कर बैटिंग करने का फैसला किया तथा प्रथम पारी में 115 का लक्ष्य अरावली काॅलेज को दिया। इसमें प्रवीण ने 40 व विजय ने 36 रन की शानदार पारी खेली। जवाब में अरावली महाविद्यालय ने चार विकेट खोकर 115 रन का लक्ष्य प्राप्त कर लिय। छह विकेट से जीत दर्ज की। मैन आफ द मैच अरावली महाविद्यलय के मोहित कुमार को घोषित किया गया। जिसने 30 रन व एक विकेट लिया। मंगलवार को तीसरा मैच आरआर मोरारका काॅलेज झुंझुनूं व तोदी काॅलेज लक्ष्मणगढ़ के बीच होना था। लेकिन तोदी काॅलेज के प्रतियोगिता में नहीं आने पर आरआर मोरारका राजकीय महाविद्यालय को विजेता घोषित कर दिया गया। इस अवसर पर महाविद्यलय प्राचार्य डाॅ. निर्वाण व स्पोट्स मैनेजर डाॅ. एनके शर्मा ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करने हुए प्रतियोगिता को नियमानुसार खेलने के लिए प्रोत्साहित किया।
बीजेपी के प्रदेश कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता का भव्य स्वागत | चौथी बार कोषाध्यक्ष बनने पर जोरदार अभिनंदन
चूरू अभिभाषक संघ चुनाव 2024 | अध्यक्ष पद पर सीधी टक्कर | 12 दिसंबर को मतदान
चूरू में पैरा शक्ति कैंटीन का भव्य शुभारंभ | किफायती दामों पर ग्रॉसरी–इलेक्ट्रॉनिक्स एकही छत के नीचे
यूथ कांग्रेस का नगर परिषद पर घेराव | समस्याओं के समाधान की मांग | ज्ञापन फाड़कर दर्ज कराया विरोध












