कंज्यूमर वॉइस न्यायोत्सव, अभियान के तीसरे चरण में निजी शिक्षण संस्थान भी आए आगे

0
5

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग अध्यक्ष मनोज कुमार मील द्वारा संचालित 30 दिवसीय कंज्यूमर वॉइस न्यायोत्सव के तीसरे चरण के अंतर्गत उपभोक्ता अधिकारों की अलख विद्यार्थियों के माध्यम से हर घर तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आयोग अध्यक्ष मील ने बताया कि पहले चरण में जिला अभिभाषक संस्था व गणमान्य नागरिकों के सहयोग से शपथ दिलवाई गई थी। वहीं दूसरे चरण में जिले के राजकीय विद्यालयों के हजारों विद्यार्थियों ने एक साथ उपभोक्ता जागरूकता शपथ लेकर अभियान को नई ऊर्जा दी थी। अब तीसरे चरण में जिले की निजी शिक्षण संस्थाएं भी आगे आई हैं और उन्होंने स्वयं पहल करते हुए जागरूकता शपथ अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने का उत्साह दिखाया है। विद्यार्थियों ने हर खरीद पर पक्का बिल लेने, मानक चिह्नित एवं गुणवत्ता युक्त उत्पाद पहचानने, गलत व्यापार प्रथाओं से सावधान रहने और किसी भी शिकायत की स्थिति में आयोग से न्याय पाने की प्रक्रिया को अपनाने का संकल्प लिया। विद्यार्थियों ने अपने अभिभावकों को भी उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरूक करने का निश्चय किया, जिससे जागरूकता की यह शृंखला घर–घर तक पहुंचेगी। आयोग की ओर से जारी किए गए क्यूआर कोड एवं लिंक के माध्यम से कोई भी नागरिक ऑनलाइन शपथ लेकर प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकता है।

टैक्स चोरी रुकेगी, विकसित भारत का सपना साकार होगा

उपभोक्ता आयोग अध्यक्ष मनोज कुमार मील ने कहा कि हर खरीद पर पक्का बिल लेने से देश में टैक्स चोरी पर रोक लगेगी। इससे सरकार को अधिक कर तथा राजस्व की प्राप्ति होगी, जो भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि हर व्यक्ति किसी न किसी रूप में उपभोक्ता है, इसलिए विद्यार्थी जागरूक होगा तो देश जागरूक बनेगा। गौरतलब है कि पिछले 16 दिवस से उपभोक्ता जागरूकता शपथ कार्यक्रम अनवरत जारी है। मंगलवार को भी विभिन्न राजकीय व निजी शिक्षण संस्थाओं में बड़े पैमाने पर शपथ कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

बीजेपी के प्रदेश कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता का भव्य स्वागत | चौथी बार कोषाध्यक्ष बनने पर जोरदार अभिनंदन

चूरू अभिभाषक संघ चुनाव 2024 | अध्यक्ष पद पर सीधी टक्कर | 12 दिसंबर को मतदान

चूरू में पैरा शक्ति कैंटीन का भव्य शुभारंभ | किफायती दामों पर ग्रॉसरी–इलेक्ट्रॉनिक्स एकही छत के नीचे

यूथ कांग्रेस का नगर परिषद पर घेराव | समस्याओं के समाधान की मांग | ज्ञापन फाड़कर दर्ज कराया विरोध

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here