प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल व डिफेंस पब्लिक स्कूल में उपभोक्ता संरक्षण की शपथ ली

0
4

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मंगलवार को प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्थान निदेशक निर्मल कालेर ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत स्कूल के सभी बच्चों और स्टाफ सदस्यों को उपभोक्ता संरक्षण कानून के महत्व को समझाते हुए जागरूक उपभोक्ता बनने की शपथ दिलाई गई। जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों को उनके उपभोक्ता अधिकारों और जिम्मेदारियों के बारे में शिक्षित करना था। शपथ ग्रहण समारोह स्कूल प्रांगण में आयोजित किया गया। प्रिंस ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ. जीएल कालेर ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि आज के बच्चे कल के जिम्मेदार नागरिक हैं। उन्हें बचपन से ही अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करना हमारी जिम्मेदारी है। उपभोक्ता संरक्षण केवल एक कानून नहीं, बल्कि एक नैतिक जिम्मेदारी है। संस्थान प्रिंसिपल डॉ. अनिता पंत शर्मा ने सभी उपस्थित लोगों को उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के मुख्य बिंदुओं से अवगत कराया। उन्होंने समझाया कि एक उपभोक्ता के रूप में, उन्हें सुरक्षा का अधिकार, सूचित होने का अधिकार, सुनवाई का अधिकार और निवारण का अधिकार प्राप्त है। इसके बाद सभी छात्रों और स्टाफ सदस्यों ने एकजुट होकर शपथ ली कि खरीददारी करते समय हमेशा बिल या रसीद लेंगे। उत्पादों की गुणवत्ता, मात्रा और शुद्धता की जांच करेंगे। किसी भी अनुचित व्यापार प्रथा या धोखाधड़ी के खिलाफ आवाज उठाएंगे और शिकायत दर्ज करेंगे। जागरूक उपभोक्ता बनकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देंगे। यह जागरूकता अभियान प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल व डिफेंस पब्लिक स्कूल की शैक्षिक पहलों में एक महत्वपूर्ण कदम है। जो न केवल अकादमिक ज्ञान प्रदान करता है। बल्कि छात्रों को सामाजिक रूप से जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए भी तैयार करता है। इस अवसर पर संस्थान एकेडमिक डायरेक्टर समीर शर्मा, प्रिंसिपल डॉ. अनिता पंत शर्मा, महेंद्र सैनी व सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

बीजेपी के प्रदेश कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता का भव्य स्वागत | चौथी बार कोषाध्यक्ष बनने पर जोरदार अभिनंदन

चूरू अभिभाषक संघ चुनाव 2024 | अध्यक्ष पद पर सीधी टक्कर | 12 दिसंबर को मतदान

चूरू में पैरा शक्ति कैंटीन का भव्य शुभारंभ | किफायती दामों पर ग्रॉसरी–इलेक्ट्रॉनिक्स एकही छत के नीचे

यूथ कांग्रेस का नगर परिषद पर घेराव | समस्याओं के समाधान की मांग | ज्ञापन फाड़कर दर्ज कराया विरोध

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here