राष्ट्रीय युवक परिषद के जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन के नेतृत्व में शाल ओढ़ाकर किया सम्मान
हनुमानगढ़। हिमांशु मिढ्ढा
हनुमानगढ़ जंक्शन की हाउसिंग बोर्ड में स्थित माताजी के मंदिर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के सम्मापन का दिन विशेष और भक्तिमय रहा, जब कथा के प्रतिष्ठित कथावाचक आचार्य संजीव जी शास्त्री का राष्ट्रीय युवक परिषद के जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। इस सम्मान समारोह में आचार्य संजीव जी शास्त्री को शाल ओढ़ाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर आदर-सत्कार किया इस के साथ ही कथा की आयोजन माता निर्मल देवी का भी विशेष सम्मान किया । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में परिषद के पदाधिकारी और सदस्य दुली चंद कस्वा, जितेंद्र छाबड़ा, उमेश शर्मा, विपिन उपनेजा, रामगोपाल सेन, कूड़ा राम, ओमप्रकाश बाबल, राजकुमार शर्मा, संदीप गर्ग, सचिन त्यागी, गोपी किशन स्वामी, दिनेश शर्मा, वीरेंद्र जैन, अनिल छाबड़ा, सीमा छाबड़ा आदि ने सम्मानित किया , जिन्होंने आचार्य श्री के चरणों में नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया कि हनुमानगढ़ जंक्शन में लगातार चल रही श्रीमद् भागवत कथा को भक्तगण अत्यंत श्रद्धा और एकाग्रता के साथ सुना। उन्होंने कहा कि आचार्य श्री के मधुर और प्रेरणादायक वचनों से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठता है। उनका मधुभाषी और सरल शैली में कथा प्रस्तुत करना श्रद्धालुओं के हृदय को गहराई तक स्पर्श कर रहा है, जिसके कारण कथा स्थल पर रोजाना बड़ी संख्या में श्रोताओं की उपस्थिति बनी रही। जैन ने बताया कि आज संत श्री का स्वागत इसलिए भी विशेष रहा क्योंकि उनके दिव्य प्रवचनों ने समाज को आध्यात्म, धर्म, संस्कार और मानवीय मूल्यों की ओर प्रेरित करने का कार्य किया है। परिषद के सभी सदस्यों ने उनके चरणों में कृतज्ञता व्यक्त की और उन्हें शाल तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय युवक परिषद के सदस्य भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिन्होंने आचार्य संजीव जी शास्त्री के प्रति अपनी श्रद्धा और उत्साह व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में आचार्य श्री ने सभी उपस्थित जनों को आशीर्वाद देते हुए कथा के महत्व और जीवन में धर्म के पालन की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।
कलेक्ट्रेट में संविधान दिवस कार्यक्रम | अधिवक्ताओं ने अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि | ConstitutionDay
पीडीयू मेडिकल कॉलेजके अधूरे निर्माण कार्यों पर कार्रवाई | राजमेस टीम ने HSCL को 4 महीने की डेडलाइन
चूरू में एसपी जय यादव का पैदल मार्च | आमजन से संवाद व सुरक्षा का जायजा | Churu Police News
ग्राम पंचायत के मुख्यालय निर्धारण को लेकर बढ़ा विवाद | लुटाना मगनी के ग्रामीणों ने जताया विरोध |















