एसएनएमटी राजकीय कन्या महाविद्यालय में संविधान दिवस कार्यक्रम आयोजित

0
5

छात्राओं ने भाषण, निबंध व क्विज प्रतियोगिता में दिखाया कौशल

झुंझुनू। एसएनएमटी राजकीय कन्या महाविद्यालय, झुंझुनूं में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की तीनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में संविधान दिवस का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रामकुमार सिंह ने की। कार्यक्रम की शुरुआत संविधान की प्रस्तावना के सामूहिक वाचन के साथ हुई। इस दौरान प्राचार्य डॉ. सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारतीय संविधान केवल एक विधिक दस्तावेज नहीं, बल्कि देश की आत्मा है। प्रत्येक नागरिक को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में संवैधानिक मूल्यों का पालन कर समाज और राष्ट्र की उन्नति में योगदान देना चाहिए।एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अभिलाषा ने भारतीय संविधान की महत्ता, उसकी विशिष्टताओं तथा नागरिक कर्तव्यों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए छात्राओं को जागरूक किया।कार्यक्रम के दौरान छात्राओं में राष्ट्रभावना और कानूनी ज्ञान को बढ़ावा देने हेतु भाषण, निबंध एवं क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।भाषण प्रतियोगिता में प्रथम – प्रगति शर्मा, द्वितीय – संजना शर्मा, तृतीय – टीना एवं चमन प्रकाश (संयुक्त) रही वहीं क्विज प्रतियोगिता में प्रथम – चमन प्रकाश, द्वितीय – खुशी सैनी, तृतीय – टीना, प्रगति एवं रीना (संयुक्त) रही Iसमूचे कार्यक्रम का सफल मंच संचालन कार्यक्रम अधिकारी सुनीता बाबल ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी जगदीश कुमार व कल्पना जानू सहित सभी संकाय सदस्य व छात्राएं उपस्थित रही। कार्यक्रम के समापन पर प्रतिभागी छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया तथा संविधान के प्रति जागरूक रहने का संकल्प लिया गया।

कलेक्ट्रेट में संविधान दिवस कार्यक्रम | अधिवक्ताओं ने अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि | ConstitutionDay

पीडीयू मेडिकल कॉलेजके अधूरे निर्माण कार्यों पर कार्रवाई | राजमेस टीम ने HSCL को 4 महीने की डेडलाइन

चूरू में एसपी जय यादव का पैदल मार्च | आमजन से संवाद व सुरक्षा का जायजा | Churu Police News

ग्राम पंचायत के मुख्यालय निर्धारण को लेकर बढ़ा विवाद | लुटाना मगनी के ग्रामीणों ने जताया विरोध |

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here