चूरू में सीआरपीएफ सब-इंस्पेक्टर जयवर्धन सिंह के विवाह में दहेज प्रथा का त्याग, रस्मों में बिना लेन-देन की परंपरा और बारातियों को हेलमेट देकर सड़क सुरक्षा का महत्वपूर्ण संदेश—समाज में नई सोच की प्रेरणादायक पहल।
चूरू। जिला मुख्यालय स्थित अग्रसेन नगर निवासी व अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के जिलाध्यक्ष रिछपाल सिंह चारण व नीरज कविया ने अपने पुत्र जयवर्धन सिंह सब इंस्पेक्टर सीआरपीएफ का विवाह मंगलवार 25 नवम्बर को गुमानपुरा लोसल हाल निवासी सीकर के भरत सिंह कविया की पुत्री सुनीता कंवर के साथ सम्पन्न किया। इस विवाह समारोह में चारण परिवार ने एक सकारात्मक पहल करते हुये बिना दहेज शादी कर समाज सुधार का संदेश दिया। चारण ने बताया कि शादी में सभी रस्मों में लेन-देन से दूरी बनाई गई और दहेज जैसी कुप्रथा को बंद किया गया। वहीं वधू पक्ष की ओर से चूरू में चारण छात्रावास के लिए 5 लाख रुपए का योगदान दिया गया और सभी बारातियों को हेलमेट भेंट कर सड़क सुरक्षा का संदेश दिया गया और बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने का संकल्प दिलाया। विवाह में शामिल गणमान्य जनों ने वर-वधू को आर्शिवाद प्रदान कर इस पहल को समाज में नई चेतना लाने वाला बताया।
कलेक्ट्रेट में संविधान दिवस कार्यक्रम | अधिवक्ताओं ने अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि | ConstitutionDay
पीडीयू मेडिकल कॉलेजके अधूरे निर्माण कार्यों पर कार्रवाई | राजमेस टीम ने HSCL को 4 महीने की डेडलाइन
चूरू में एसपी जय यादव का पैदल मार्च | आमजन से संवाद व सुरक्षा का जायजा | Churu Police News
ग्राम पंचायत के मुख्यालय निर्धारण को लेकर बढ़ा विवाद | लुटाना मगनी के ग्रामीणों ने जताया विरोध |














