भारतीय संविधान के 75 वर्ष पूर्ण होने पर चूरू में विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

0
47

राजकीय विधि महाविद्यालय में हुए कार्यक्रम में विधिक जागरूकता, संविधान की महत्ता पर व्याख्यान एवं अन्तर-महाविद्यालय प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया सम्मानित

चूरू। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) रविन्द्र कुमार व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव डॉ. शरद कुमार व्यास के निर्देशानुसार बुधवार को भारतीय संविधान के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में बच्चों एवं बड़ों को विधिक जागरूकता के प्रति सजग एवं उनकी सहभागिता बढाने के लिए जिला मुख्यालय स्थित राजकीय विधि महाविद्यालय में विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी के साथ 18 नवंबर को आयोजित प्रथम अन्तर— महाविद्यालयी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत ​किया गया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) रविन्द्र कुमार ने संविधान की विशेषता व महत्तव के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि व्यक्ति कुछ भी करने के लिए स्वतंत्र है, लेकिन केवल वहां तक ही जहां तक दूसरों की भावनाओं को ठेस ना पहुचाए।विशिष्ट अतिथि (सेवानिवृत जिला एवं सेशन न्यायाधीश) अशोक कुमार व्यास ने ‘रामधारी सिंह दिनकर’ के पंक्तियां साझा करते हुए देश में संविधान लागू होने के पश्चात होने वाले परिवर्तनों के बारे में तथा भूमि अधिग्रहण अधिनियम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव डॉ शरद कुमार व्यास ने उद्देशिका का वाचन कर इसके महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत के शासन की शक्ति भारतीय जनता में निहित है। सबका मत मूल्य समान है। नागरिकों की सोच में मतभेद होने की स्थिति में भी नागरिक को अपनी भारतीयता नहीं छोडनी चाहिए।​प्राचार्य डॉ एसके सैनी ने अतिथियों का स्वागत किया तथा महाविद्यालय की गतिविधियों के बारे में तथा विधिक जानकारी साझा की। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 18 नवंबर, 2025 को आयोजित प्रथम अन्तर— महाविद्यालय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेताओं को पुरस्कृत किया गया तथा राज​कीय विधि महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका के पंचम संस्करण का विमोचन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में सीजेएम हरीश कुमार, ट्रैनी मजिस्ट्रेट, डॉ अपूर्वा शर्मा, धीरज सक्सेना, डॉ अनिल कुमार सैनी, अनिता कुमावत, डॉ महेश कुमार मीना, महेन्द्र कुमार शर्मा, सूर्य प्रकाश मीना, प्रशान्त, राजेन्द्र सिंह सहित न्यायिक कर्मचारी विक्रम सिंह, प्यारेलाल, नितेश सैनी, रामकिशोर, निशा सांई आदि उपस्थित रहे। संचालन डॉ श्रीराम सैनी ने किया।

कलेक्ट्रेट में संविधान दिवस कार्यक्रम | अधिवक्ताओं ने अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि | ConstitutionDay

पीडीयू मेडिकल कॉलेजके अधूरे निर्माण कार्यों पर कार्रवाई | राजमेस टीम ने HSCL को 4 महीने की डेडलाइन

चूरू में एसपी जय यादव का पैदल मार्च | आमजन से संवाद व सुरक्षा का जायजा | Churu Police News

ग्राम पंचायत के मुख्यालय निर्धारण को लेकर बढ़ा विवाद | लुटाना मगनी के ग्रामीणों ने जताया विरोध |

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here