क्रय-विक्रय सहकारी समिति द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग खरीद 2025-26 का शुभारंभ

0
39

पहले किसान सुरेन्द्र कुमार बिजारिया का स्वागत, 90 दिनों तक एफ.ए.क्यू. मूंग की होगी खरीद; किसानों से अधिक मात्रा में उपज लाने का आह्वान

हनुमानगढ़। हिमांशु मिढ्ढा
क्रय विक्रय सहकारी समिति लि० की और से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद 2025-26 का शुभारम्भ किया गया एवं समिति के पिड़ पर आने टोकन के अनुसार मूंग लेकर आये किसान श्री सुरेन्द्र कुमार बिजारिया पुत्र श्री लूणाराम किशन पुरा किसान का माला पहनाकर स्वागत किया गया। मूंग का न्यूनतम समर्थन मूल्य 8768/- प्रति क्विंटल है। एवं समिति द्वारा एफ.ए.क्यू. मूंग ही क्रय किया जावेगा। मूंग खरीद अवधि 90 दिनों के लिए समर्थन मूल्य दर पर जारी रहेगी। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष श्री प्रेम कुमार गोदारा, भाजपा नेता अमित सहु, भाजपा महामंत्री प्रदीप ऐरी, भगवान सिंह ख़ुडी, जसपाल सिंह, सरस डेयरी संचालक सदस्य दीपाराम मूड, संचालक मण्डल सदस्य कपिल गोदारा, कृष्ण कुमार ज्याणी, नेतराम शास्त्री, मटोरियावाली ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष दीपक सहारण, खरीद प्रभारी सुभाष श्योराण, उपस्थित रहें । किसान सुरेन्द्र बिजाणिया का चैयरमैन प्रेम कुमार गोदारा व संस्था मुख्य व्यवस्थापक अभिषेक गहिया ने साफा पहनाकर स्वागत किया। संस्था चैयरमैन प्रेम कुमार गोदारा ने किसानों से अधिकाधिक मूंग व मूंगफली केन्द्र पर लाकर समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीद का लाभ लेने का आहवान किया है ताकि सहकारिता को संबल मिले । उपस्थित किसानों ने चावल की सरकारी खरीद भी सहकारी समितियों के माध्यम से करने हेतु आग्रह किया तो समिति अध्यक्ष प्रेम कुमार गोदारा ने संस्था मुख्य व्यवस्थापक महोदय को तुरन्त प्रभाव से मुख्यमंत्री महोदय व सहकारिता मंत्री महोदय को पत्र प्रेषित कर किसानों की मंशानुसार भविष्य में चावल की खरीद राजफैड के माध्यम से करवाने हेतु लिखा जावें। उपस्थित किसानो ने सरकारी खरीद समर्थन मूल्य पर चालू होने पर खुशी जाहिर की । संस्था मुख्य व्यवस्थापक महोदय ने किसान हित में खरीद में सहयोग के लिए किसानों को आश्वस्त किया।

कलेक्ट्रेट में संविधान दिवस कार्यक्रम | अधिवक्ताओं ने अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि | ConstitutionDay

पीडीयू मेडिकल कॉलेजके अधूरे निर्माण कार्यों पर कार्रवाई | राजमेस टीम ने HSCL को 4 महीने की डेडलाइन

चूरू में एसपी जय यादव का पैदल मार्च | आमजन से संवाद व सुरक्षा का जायजा | Churu Police News

ग्राम पंचायत के मुख्यालय निर्धारण को लेकर बढ़ा विवाद | लुटाना मगनी के ग्रामीणों ने जताया विरोध |

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here