लुटाना मगनी को ग्राम पंचायत मुख्यालय बनाने की मांग पर कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण

0
43

मुख्यालय निर्धारण में मनमानी का आरोप, जनसंख्या व मतदाता संख्या के आधार पर लुटाना मगनी को योग्य बताया

चूरू। जिले की राजगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में नई ग्राम पंचायत नवसित के मुख्यालय निर्धारण को लेकर विवाद गहरा गया है। इसी मुद्दे पर लुटाना मगनी गांव के ग्रामीण सोमवार को बड़ी संख्या में चूरू कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला प्रशासन को अपनी आपत्ति दर्ज कराई।ग्रामीणों का कहना है कि प्रारंभिक प्रस्तावों में लुटाना मगनी को ही ग्राम पंचायत मुख्यालय बनाने की अनुशंसा थी, लेकिन अंतिम सूची में बिना किसी स्पष्ट कारण बताए लुटाना पूर्णा को मुख्यालय घोषित कर दिया गया, जो जनभावनाओं के विपरीत है।शाम करीब 4 बजे ग्रामीणों ने बताया कि जनसंख्या और मतदाता संख्या दोनों ही दृष्टियों से लुटाना मगनी सबसे बड़ा गांव है। जनगणना 2011 के आंकड़ों के अनुसार लुटाना मगनी की आबादी 809 है, जबकि लुटाना पूर्णा की 641 और लुटाना अमितच की आबादी 259 है। जनवरी 2025 की मतदाता सूची भी इसी बात की पुष्टि करती है—लुटाना मगनी में 675 मतदाता हैं, जो अन्य दोनों गांवों से अधिक हैं।ग्रामीणों ने यह भी तर्क दिया कि लुटाना मगनी एनएच 52 से सीधे जुड़ा हुआ है और सभी भौगोलिक व प्रशासनिक मानकों पर खरा उतरता है, जबकि लुटाना पूर्णा जाने के लिए गुलपुरा पंचायत होकर गुजरना पड़ता है, जो असुविधाजनक और अव्यवहारिक है। ऐसे में लुटाना पूर्णा को मुख्यालय घोषित करना ग्रामीणों के अधिकारों के साथ अन्याय बताया गया।ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि मुख्यालय निर्धारण के फैसले पर पुनर्विचार किया जाए, अन्यथा वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

पीडीयू मेडिकल कॉलेजके अधूरे निर्माण कार्यों पर कार्रवाई | राजमेस टीम ने HSCL को 4 महीने की डेडलाइन

चूरू में एसपी जय यादव का पैदल मार्च | आमजन से संवाद व सुरक्षा का जायजा | Churu Police News

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here