झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
महावीर इंटरनेशनल सनराइज द्वारा डॉ. एसएन शुक्ला एवं वीरा निर्मल शुक्ला की वैवाहिक वर्षगांठ पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय मोहल्ला नायकान में छोटे-छोटे बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए गर्म स्वेटर वितरण की गई। उपरोक्त कार्यक्रम में डॉ. उम्मेद सिंह शेखावत, डॉ. एसएन शुक्ला, श्यामसुंदर जालान, महेश कुमार मूंड, नागरमल जांगिड़, सुमेरसिंह कर्णावत, डॉ. एसके भार्गव, डॉ. नरेंद्रसिंह नरूका, राजेंद्रप्रसाद जोशी, प्रदीपकुमार शुक्ला, देवेंद्र कुमार गौड़, शिवप्रसाद महर्षि, सुभाषचंद्र जोशी, अशोक कुमार शर्मा, ओमप्रकाश ककरानिया, विकास शुक्ला, मुबारक पहाड़ियान, इकबाल सिद्दीकी, मोहम्मद यासीन, सीताराम सैनी एवं काफी संख्या में वीर वीराएं एवं पाठशाला स्टाफ व गणमान्य जन उपस्थित रहे। प्रधानाध्यापिका मंजू ने नेक कार्य के लिए धन्यवाद प्रेषित किया।
पीडीयू मेडिकल कॉलेजके अधूरे निर्माण कार्यों पर कार्रवाई | राजमेस टीम ने HSCL को 4 महीने की डेडलाइन
चूरू में एसपी जय यादव का पैदल मार्च | आमजन से संवाद व सुरक्षा का जायजा | Churu Police News
ग्राम पंचायत के मुख्यालय निर्धारण को लेकर बढ़ा विवाद | लुटाना मगनी के ग्रामीणों ने जताया विरोध |
















