उपभोक्ता जागरुकता विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता हुई

0
27

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
रामादेवी महिला महाविद्यालय नूआं में सोमवार को आईक्यूएसी के तहत एनएसएस के तत्वावधान में उपभोक्ता जागरूकता विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एनएसएस प्रभारी डॉ. नीतू सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में स्वयंसेविकाओं ने उपभोक्ता जागरुकता से संबंधित पोस्टर बना कर सभी को जागरूक करने का प्रयास किया। इतिहास व्याख्याता डॉ. अशोक शर्मा ने स्वयंसेविकाओं को उपभोक्ता अधिकारों की जानकारी दी। कार्यक्रम में प्राचार्या डॉ. आशा मिश्रा, उप प्राचार्या डॉ. शहला सैयद, डॉ. रमाकांत शर्मा, सतीश चौधरी, एनएसएस प्रभारी डॉ. नरेश नैण, डिम्पल मील, सुनिता जाखड़, अनीशा बानो, मनीषा मोदी, सपना स्वामी, विपिन मौजूद थे।

पीडीयू मेडिकल कॉलेजके अधूरे निर्माण कार्यों पर कार्रवाई | राजमेस टीम ने HSCL को 4 महीने की डेडलाइन

चूरू में एसपी जय यादव का पैदल मार्च | आमजन से संवाद व सुरक्षा का जायजा | Churu Police News

ग्राम पंचायत के मुख्यालय निर्धारण को लेकर बढ़ा विवाद | लुटाना मगनी के ग्रामीणों ने जताया विरोध |

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here