डीपीएस झुंझुनूं में अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता आज

0
4

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
मंडावा रोड स्थित डूंडलोद पब्लिक स्कूल झुंझुनूं में अंतर स्कूल वार्षिक अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार सुबह 9 बजे से होगा। प्राचार्य डॉ. सतबीर सिंह ने बताया कि ड्रीम ऑफ इंडिया टू बी ए ग्लोबल लीडर कैन बी एचिवड थ्रु बिंग वॉकल फॉर लोकल विषय पर होने वाली प्रतियोगिता में राजस्थान व हरियाणा के 25 प्रतिष्ठित सीबीएसई सम्बद्धता वाले स्कूल भाग लेंगे। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार शर्मा होेंगे व अध्यक्षता बीएल रणवां सचिव डूंडलोद शिक्षण संस्थान करेंगे। विषय के पक्ष व विपक्ष में अलग-अलग विजेता घोषित किए जाएंगे। प्रथम पुरस्कार स्वरूप 7100 रूपए नकद, प्रशस्ति-पत्र एवं संस्मरण चिह्न, द्वितीय पुरस्कार स्वरूप 5100 रूपए नकद, प्रशस्ति-पत्र एवं संस्मरण चिह्न व तृतीय पुरस्कार स्वरूप 3100 रूपए नकद, प्रशस्ति-पत्र एवं संस्मरण चिह्न तथा सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप 500 रूपए, नकद, प्रशस्ति-पत्र एवं संस्मरण चिह्न दिया जाएगा। प्रतियोगिता को निष्पक्ष रूप देने के लिए आयोजन स्कूल के प्रतिभागी विजेताओं में सम्मिलित नहीं किया जाएगा, वे सिर्फ प्रतिभागी होंगे।

पीडीयू मेडिकल कॉलेजके अधूरे निर्माण कार्यों पर कार्रवाई | राजमेस टीम ने HSCL को 4 महीने की डेडलाइन

चूरू में एसपी जय यादव का पैदल मार्च | आमजन से संवाद व सुरक्षा का जायजा | Churu Police News

ग्राम पंचायत के मुख्यालय निर्धारण को लेकर बढ़ा विवाद | लुटाना मगनी के ग्रामीणों ने जताया विरोध |

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here