अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए जिले के खिलाड़ी चयनित

0
1

हनुमानगढ़। हिमांशु मिढ्ढा
संस्कार इंटरनेशनल एकेडेमी के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित रंगोत्सव समारोह में अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। विद्यालय के कुल बावन विद्यार्थियों ने विभिन्न रचनात्मक प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अनेक सम्मान प्राप्त किए। रंगोत्सव के अंतर्गत चित्रांकन, हस्तलिपि, उँगली-अँगूठा कला, कैरिकेचर, टैटू कला, कार्टून निर्माण तथा रेखाचित्र जैसी विविध कलात्मक श्रेणियों में विद्यार्थियों ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया।प्रतियोगिता में कक्षा चौथी “ए” के विद्यार्थी मिलन पंवार ने राष्ट्रीय स्तर पर समग्र प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय को विशेष पहचान दिलाई। उन्हें पुरस्कारस्वरूप एक स्केट स्कूटर तथा ट्रॉफी प्रदान की गई। कक्षा आठवीं “बी” की चार्वी को अत्यंत प्रतिष्ठित पांच सितारा उत्कृष्टता पुरस्कार मिला, जबकि कक्षा छठी “बी” के गुरनूर को कला गुण सम्मान प्राप्त हुआ।इन विशिष्ट उपलब्धियों के अतिरिक्त विद्यालय के विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से बाईस स्वर्ण पदक, सोलह रजत पदक, दस कांस्य पदक तथा दो विशेष उपहार सहित पदक प्राप्त किए, जो प्रतियोगिता में विद्यालय की मजबूत उपस्थिति का प्रमाण हैं।विद्यालय के प्रधानाचार्य एल. बी. सुब्बा ने बताया कि रंगोत्सव में उल्लेखनीय प्रदर्शन के आधार पर विद्यालय के सभी बावन विद्यार्थियों का चयन अंतरराष्ट्रीय स्तर की अगली प्रतियोगिता के लिए हो गया है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि कला गतिविधियों के संचालन में उत्कृष्ट योगदान हेतु जगसीर ब्रार को श्रेष्ठ समन्वयक शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।विद्यालय को भी इस वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट सह-शैक्षणिक कार्यों के लिए भारत गतिविधि उत्कृष्टता सम्मान प्रदान किया गया। विद्यालय प्रबंधन, अभिभावकों तथा शिक्षकों ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए इसे विद्यालय के गौरव का महत्वपूर्ण क्षण बताया।

पीडीयू मेडिकल कॉलेजके अधूरे निर्माण कार्यों पर कार्रवाई | राजमेस टीम ने HSCL को 4 महीने की डेडलाइन

चूरू में एसपी जय यादव का पैदल मार्च | आमजन से संवाद व सुरक्षा का जायजा | Churu Police News

ग्राम पंचायत के मुख्यालय निर्धारण को लेकर बढ़ा विवाद | लुटाना मगनी के ग्रामीणों ने जताया विरोध |

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here