राष्ट्र निर्माण और लोकतांत्रिक सुदृढ़ीकरण में बीएलओ का समर्पण और सहयोग प्रेरणादायी : सुराणा

0
4

जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सुराणा ने एसआईआर—2026 के दौरान शत — प्रतिशत डिजीटाइजेशन कार्य करने वाले बीएलओ को किया सम्मानित, जिले के 66 बीएलओ ​का किया सम्मान, 12 बीएलओ को मिला मुख्य निर्वाचन अधिकारी से प्रशस्ति—पत्र

चूरू। जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सुराणा ने मंगलवार को जिला परिषद सभागार में एसआईआर—2026 अंतर्गत शत प्रतिशत डिजीटाइजेशन कार्य करने वाले बीएलओ को प्रशस्ति—पत्र भेंट कर सम्मानित किया और उनके कार्य की सराहना की।इस मौके पर संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सुराणा ने कहा कि एसआईआर—2026 कार्य राष्ट्र निर्माण व लोकतंत्र के सुदृढ़ीकरण में महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। मतदाता सूची की शुद्धता लोकतांत्रिक प्रणाली की विश्वसनीयता को सुनिश्चित करती है और बीएलओ इस पूरी प्रक्रिया का सबसे मजबूत स्तंभ हैं।उन्होंने कहा कि एसआईआर–2026 के दौरान बीएलओ द्वारा किया गया शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन कार्य अनुकरणीय है। घर-घर जाकर सत्यापन, दस्तावेज़ संकलन, डेटा अपडेट करने और प्रत्येक मतदाता को जागरूक करने में बीएलओ ने महत्वूपर्ण भूमिका निभाई है। राष्ट्र निर्माण और लोकतांत्रिक सुदृढ़ीकरण में बीएलओ का समर्पण और सहयोग प्रेरणादायी है।उन्होंने सभी बीएलओ का अभिनंदन करते हुए कहा कि बीएलओ की निष्ठा, परिश्रम और ईमानदारी के कारण निर्वाचन कार्य समयबद्ध और सफलतापूर्वक पूर्ण हो पाता है।सुराणा ने कहा कि सभी बीएलओ अपने नजदीकी बूथ के बीएलओ तथा एसआईआर कार्य में कमजोर रहने वाले बीएलओ का भी सहयोग करें। उन्होंने भविष्य में भी इसी तत्परता से कार्य करने का आह्वान किया।इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी अर्पिता सोनी, शिवप्रकाश शर्मा, रमेश सिसोदिया, गोविंद राहड़, अरूण टुहानिया सहित बीएलओ भी मौजूद रहे। संचालन श्रवण गुर्जर ने किया।

जिले के 66 बीएलओ ​का किया सम्मान, 12 बीएलओ को मिला मुख्य निर्वाचन अधिकारी से प्रशस्ति—पत्र

कार्यक्रम में जिले भर के कुल 66 बीएलओ को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया। जिले के सादुलपुर के 07, तारानगर के 14, सरदारशहर के 17, चूरू के 18, रतनगढ़ व सुजानगढ़ के 05—05 बीएलओ को जिला स्तर पर सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में तारानगर के भाग संख्या 67 के बीएलओ मनीराम, भाग संख्या 163 के बीएलओ बालूराम, भाग संख्या 228 के बीएलओ सुभाष चंद्र, सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या 190 के बीएलओ ओमप्रकाश, भाग संख्या 292 के बीएलओ रामनिवास, चूरू विधानसभा के भाग संख्या 23 की बीएलओ सुमन कंवर, भाग संख्या 73 के बीएलओ प्रदीप कुमार, भाग संख्या 74 के बीएलओ सुरेश कुमार, भाग संख्या 131 के बीएलओ अलीशेर खान, भाग संख्या 132 के बीएलओ पवन कुमार शर्मा, भाग संख्या 234 की बीएलओ सुमन कंवर, सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या 240 के बीएलओ सोहनलाल भांभू सहित कुल 12 बीएलओ को मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित प्रशस्ति—पत्र प्रदान किया गया। इसी के साथ पूर्व में सम्मानित रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या 136 के बीएलओ मनरूप सिंह चौधरी को प्रशस्ति—पत्र से सम्मानित किया।

1400 से अधिक मतदाताओं वाले बूथों के बीएलओ व महिला बीएलओ के कार्य की प्रशंसा की

इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सुराणा ने 1400 से अधिक मतदाताओं वाले बूथ सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या 108 के बीएलओ राकेश कुमार मीणा, सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या 57 के बीएलओ बसंत कुमार के कार्य की प्रशंसा की। इस दौरान उन्होंने जिले के सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या 110 की बीएलओ रूपा पारीक, चूरू विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के भाग संख्या 23 की बीएलओ सुमन कंवर, भाग संख्या 47 की बीएलओ कमला कुमारी, भाग संख्या 62 की बीएलओ प्रियंका, भाग संख्या 70 की बीएलओ सुमन गोदारा, भाग संख्या 86 की बीएलओ अनिता, भाग संख्या 234 की बीएलओ सुमन कंवर के कार्य की सराहना की।

पीडीयू मेडिकल कॉलेजके अधूरे निर्माण कार्यों पर कार्रवाई | राजमेस टीम ने HSCL को 4 महीने की डेडलाइन

चूरू में एसपी जय यादव का पैदल मार्च | आमजन से संवाद व सुरक्षा का जायजा | Churu Police News

ग्राम पंचायत के मुख्यालय निर्धारण को लेकर बढ़ा विवाद | लुटाना मगनी के ग्रामीणों ने जताया विरोध |

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here