फाटक गौशाला में धार्मिक परंपराओं के साथ मनाई गई वैवाहिक वर्षगांठ

0
9

गौ सेवा के बीच परिवार ने की महाआरती, पूजा-अर्चना और गोवंश सेवा

हनुमानगढ़।हिमांशु मिढ्ढा
टाउन की बरकत कॉलोनी स्थित फाटक गौशाला के श्री सांवलिया मंदिर प्रांगण में एक अनोखा और प्रेरणादायक आयोजन देखने को मिला, जहां पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक व भूमिका एवं रजत व रुचिका ने अपनी शादी की सालगिराह बड़े धार्मिक और आध्यात्मिक माहौल में मनाई। इस विशेष अवसर पर दोनों दंपति ने बेसहारा, एक्सीडेंटल और असहाय गोवंश की उपस्थिति में सेवा कर अपनी वर्षगांठ को यादगार बनाने का संकल्प लिया। फाटक गौशाला एवं गो सेवा संस्थान के अध्यक्ष मुरलीधर अग्रवाल ने बताया कि देवेंद्र पारीक व भूमिका एवं रजत रुचिका ने अपने परिवार के साथ सांवलिया सरकार मंदिर में महाआरती और पूजा- अर्चना की। इसके बाद दोनों दम्पतियों ने गौ माता का तिलक व आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया। गौ सेवा के प्रति उनकी यह भावना प्रेरणादायक है, जो समाज में सकारात्मक संदेश देती है कि शुभ अवसरों पर सेवा का मार्ग अपनाना जीवन को और अधिक पवित्र बनाता है। इस अवसर पर परिवारजन—सरला शर्मा, मोनिका शर्मा, देवेंद्र पारीक, विकास शर्मा, नरेश, सुभाष जांगिड़, प्रेमलता जांगिड़, ध्रुव जांगिड़, उषा, सरला गर्ग, नवीन सहित कई गौ भक्त मौजूद रहे। सभी ने मिलकर गौशाला में चल रहे सेवा कार्यों के बारे में जानकारी ली और गौ सेवा की इस परंपरा को आगे बढ़ाने का संकल्प भी लिया। गौशाला अध्यक्ष मुरलीधर अग्रवाल ने बताया कि फाटक गौशाला में बेसहारा, दुर्घटनाग्रस्त और असहाय गोवंश का इलाज जन सहयोग से किया जाता है। यहां प्रतिदिन गोवंश की देखभाल की जाती है। उन्होंने बताया कि जन्मदिन, शादी की सालगिराह या अन्य मांगलिक अवसरों पर कई गौ भक्त यहां आकर गौ सेवा करते हैं और अपना विशेष दिन मनाते हैं। इससे न केवल सेवा का पुण्य मिलता है बल्कि परिवार को आध्यात्मिक संतुष्टि भी प्राप्त होती है। रजत और रुचिका द्वारा अपनी वर्षगांठ को गौ सेवा के माध्यम से मनाए जाने को उपस्थित लोगों ने सराहनीय बताया और इसे सामाजिक प्रेरणा बताया। इस तरह के आयोजनों से समाज में दया, करुणा और सेवा भावना को बढ़ावा मिलता है।

SIR दबाव, गैर-शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति और शिक्षक मुकेश जांगिड़ को न्याय की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here