रोडवेज डिपो के सामने गली में स्थित ज्वैलरी की दुकान में चोरी

0
7

करीब छह किलो चांदी और सोने के जेवरात पार, वारदात का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
रोडवेज डिपो के सामने ढाका प्रिंटर्स वाली गली में ज्वैलरी की दुकान में चोरी की वारदात सामने आई है। वारदात करने के लिए चोर रात को करीब दो घंटे तक इलाके में घुमते रहे। लेकिन उन्हें ना तो पुलिस ने टोका और ना ही चोरों के कोई खौफ दिखा। जानकारी के अनुसार ढिगाल निवासी विकास सोनी ने पिछले महीने धनतेरस से एक दिन पहले ही झुंझुनूं शहर में ज्वैलरी शॉप खोली थी। कल रात को वह रोजाना की तरह दुकान मंगल करके गांव चला गया था। शनिवार सुबह दुकान के मालिक का फोन आया और उसने बताया कि उसकी दुकान का शटर टूटा हुआ है। जिस पर विकास सोनी आया और आकर उसने देखा तो दुकान के अंदर से ज्वैलरी भी गायब थी। उसने सीसीटीवी कैमरे संभाले तो सामने आया कि एक अज्ञात सफेद रंग की गाड़ी रात को करीब ढाई बजे उसकी दुकान के आगे आकर रूकी। जिसमें से दो युवक निकले। जिन्होंने कैमरे का डायरेक्शन बदल दिया। इसके बाद करीब दो घंटे बाद दो युवक दुकान का शटर खोलकर दुकान के अंदर घुसे। जिन्होंने दुकान में रखी करीब छह किलो वजनी चांदी और सोने के जेवरात चुराए और भाग गए। घटना की सूचना मिलने पर सिटी डीएसपी गोपाल सिंह ढाका तथा शहर कोतवाल श्रवण नील भी पहुंचे। जिन्होंने मौका मुआयना किया। शॉप के मालिक द्वारा दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि उसने 17 अक्टूबर को ही दुकान की ओपनिंग की थी। तिजोरी का आर्डर दिया हुआ था। तिजोरी ना होने के कारण ज्वैलरी सारी दुकान में रहती थी। वह खुद बाइक पर ढिगाल से आता—जाता है।

आपस में ही झगड़ने लगे चोर

सीसीटीवी में चोरों की आपस की बहस भी सामने आई है। दरअसल सुबह करीब साढ़े चार बजे जब दो चोर दुकान में घुसे। तो एक चोर ने दूसरे साथी से शटर बंद करने को कहा। लेकिन उसका साथी शटर पूरा बंद नहीं कर रहा था। तो चोर ने गुस्से के लहजे में उसे दुकान के बाहर निकाला और खुद ही पूरी दुकान को साफ कर दी। इस दौरान एक तीसरे साथी ने सामान डालने के लिए गाड़ी से चद्दर भी दी। जो भी कैमरे में कैद है। इससे यह साफ है कि चोर तीन या फिर इससे अधिक थी।

SIR दबाव, गैर-शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति और शिक्षक मुकेश जांगिड़ को न्याय की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here