आज पिलाई जाएगी पोलियो दवा
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जिले के सबसे बड़े राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनूं से प्रशिक्षु नर्सिंग विद्यार्थियों के द्वारा पोलियो जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। पीएमओ डॉ. जितेंद्र भांबू ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नर्सिंग विद्यार्थियों ने नारा, स्लोगन के माध्यम से पोलियो के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया। रैली को कलेक्ट्रेट सर्किल पर प्रधानाचार्य आबिदा खान, पूनम भास्कर, अंजना चौधरी ने संबोधित करते हुए पोलियो दवा पिलाने की महत्ता बताई। पीएमओ एवं वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. जितेंद्र भांबू ने बताया कि रविवार 23 नवंबर को पोलियो की दवा बूथ बनाकर पिलाई जाएगी। अन्य दो दिवस शेष वंचित बच्चों को पिलाने के लिए रखा गया है। अधिकाधिक अभिभावक बच्चों को रविवार को ही दवा पिलाने का प्रयास करेंगे इसी बाबत निरंतर जागरूकता की जा रही है। इधर, सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग के दिए निर्देशानुसार पूर्व की भांति इस बार भी 23 नवंबर को पोलियो अभियान का क्रियान्वयन सफलतापूर्वक कर पांच साल तक के सभी लक्षित 1 लाख 67 हजार बच्चों को दवा पिलाकर पोलियो से उनके भविष्य को सुरक्षित बनाएंगे है। उन्होंने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए जिले में कुल 1566 बूथ बनाए गए हैं। 26 ट्रांजिट टीम बनाई गई है। उन्होंने बताया कि 109 सेक्टरों में 77 वैक्सीन डिपो बनाए गए हैं। जिले में 6504 वैक्सीनेटर बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने शिक्षा विभाग को रविवार 23 नवंबर को स्कूलों को खुला रखने के निर्देश दिए हैं। विद्युत विभाग को विद्युत सप्लाई आपूर्ति यथावत रखने के निर्देश दिए गए है I














