पूर्व उपसभापति नगीना बाई ने नौनिहालों को पिलाई दो बूंद ज़िंदगी की, जिलेभर में 1242 बूथ पर हुआ अभियान
हनुमानगढ़।हिमांशु मिढ्ढा
जंक्शन नगरपरिषद उपकार्यालय में रविवार को उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। अभियान की औपचारिक शुरुआत पूर्व उपसभापति नगीना बाई द्वारा की गई, जिन्होंने नौनिहालों को ‘दो बूंद ज़िंदगी की’ पिलाकर टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नगीना बाई ने उपस्थित अभिभावकों से अपील की कि प्रत्येक बालक को पल्स पोलियो की खुराक अवश्य दिलाएं ताकि देश से पोलियो उन्मूलन का लक्ष्य पूरी तरह हासिल किया जा सके। इस मौके पर बूथ संख्या 2 पर आगनबाड़ी आशा रचना शर्मा, अंजू शर्मा, मेडिकल स्टूडेंट एएनएम संजना व शिक्षा ने अपनी सेवाएं दी।जिले में उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण दिवस 23 नवंबर रविवार को आयोजित किया गया। इस दौरान बूथों पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बच्चों को टीकाकरण किया गया। इस महत्वपूर्ण अभियान के लिए जिलेभर में कुल 1242 बूथ स्थापित किए गएकृ जिनमें 302 शहरी तथा 940 ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए गए बूथ शामिल रहे।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से बनाए गए इन बूथों पर स्वास्थ्य कार्मिकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं स्वयंसेवकों ने सेवा भाव से अपनी भूमिका निभाई।स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पहले दिन 23 नवंबर को बूथों पर बड़ी संख्या में नौनिहालों को खुराक पिलाई गई। इसके बाद अगले दो दिन तक ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में गठित मोबाइल टीमें घर-घर जाकर उन बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाएंगी जो बूथ दिवस पर किसी कारणवश वंचित रह गए। इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय अभियान के सुचारु संचालन के लिए कुल 243 सुपरवाइजर अपनी सेवाएं दे रहे हैं और टीकाकरण प्रक्रिया की सतत निगरानी कर रहे हैं।कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य कार्मिकों ने कहा कि बाल्यावस्था में पोलियो की रोकथाम अत्यंत आवश्यक है, और यह अभियान देश के भविष्य को सुरक्षित बनाने की दिशा में एक सामूहिक प्रयास है। बच्चों की बेहतर सेहत, स्वस्थ समाज और पोलियो मुक्त राष्ट्र की दिशा में यह पहल महत्वपूर्ण साबित होगी। अभियान के दौरान स्थानीय नागरिकों और अभिभावकों में उत्साह देखा गया।














