झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
एनएसयूआई में नियुक्तियों का दौर तेजी से जारी है। इसी कड़ी में झुंझुनूं जिलाध्यक्ष राहुल जाखड़ ने मोरारका कॉलेज झुंझुनूं की नई कॉलेज कमेटी की घोषणा की है। जिसमें अध्यक्ष पद पर तन्मय मांजू, उपाध्यक्ष पद पर काव्या परिहार, पीयूष कुमार, अरमान पठान, अनुज कुमार, रोहित तेतरवाल को, महासचिव पद पर शैलेश कुमार, विधि भार्गव, आयुषी, मनजीत कुमार, शौर्य सिंह को, सह सचिव पद पर तनीषा वर्मा, मन्नू कुमार, निकेश कुमावत को नियुक्त किया गया है। जिलाध्यक्ष राहुल जाखड़ ने नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि यह टीम मोरारका कॉलेज में छात्रों के हितों की मजबूती से रक्षा करेगी और कॉलेज में एनएसयूआई को और मजबूत बनाएगी। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से संगठन के प्रति निष्ठा और छात्रहित में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।















