नई ग्राम पंचायतों के गठन से ग्रामीणों में खुशी की लहर
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
पंचायती राज विभाग द्वारा हाल ही में घोषित नई ग्राम पंचायतों के गठन से ग्रामीण क्षेत्रों में उत्साह और खुशी की लहर दौड़ गई है। रविवार को झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों ने झुंझुनूं विधायक कार्यालय पहुंचकर विधायक राजेंद्र भांबू को बधाई दी तथा उनके प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से क्षेत्र की जनसुविधाओं, प्रशासनिक सुगमता और विकास कार्यों की दृष्टि से नई पंचायतों की मांग की जा रही थी, जिसे विधायक राजेंद्र भांबू द्वारा गंभीरता से लेते हुए सरकार तक प्रस्ताव भेजे गए। ग्रामीणों ने इस कार्य के लिए विधायक के प्रयासों की सराहना की। विधायक राजेंद्र भांबू ने कहा कि नई पंचायतों के गठन से ग्रामीणों की समस्याओं के निस्तारण में तेजी आएगी और विकास कार्यों को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की जनभावनाओं का सम्मान करते हुए प्रस्ताव सरकार से मंजूर करवाए गए हैं। गौरतलब है कि झुंझुनूं पंचायत समिति क्षेत्र में मालसर, पकौड़ी की ढाणी, दोरादास, कालीपहाड़ी, कायस्थपुरा, खतेहपुरा, कुलोद खुर्द, चिंचड़ौली और शिशियां नई ग्राम पंचायतें बनी हैं। वहीं पंचायत समिति चिड़ावा में झांझोत और श्री अमरपुरा को नई ग्राम पंचायत का दर्जा मिला है।













