नगरकीर्तन का किया जोरदार स्वागत, बरताया अटूट लंगर

0
9

हनुमानगढ़।हिमांशु मिढ्ढा
हिंददीचादर श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी पर्व रविवार को शहर में निकाले गये नगरकीर्तन का पूर्व पार्षद परमजीत कौर सोनी , अरमजीत सिंह जीतू सोनी के निवास स्थान पर जोरदार स्वागत किया गया। नगरकीर्तन में पूर्व उपसभापति नगीना बाई, अमरजीत सोनी जीतू ने महाराज जी पालकी के आगे मात्था टेककर शहर की सुख स्मृद्धि व खुशहाली की अरदास की गई। नगरकीर्तन में शामिल श्रद्धालुओं के लिए अटूट लंगर बरताया गया जिसमें अमरजीत सोनी जीतू सहित पूरे परिवार के सदस्यों ने श्रद्धालुओं को लंगर बरताया गया। इस मौके पर अमरजीत सिंह जीतू, पूर्व पार्षद परमजीत कौर सोनी, महेंद्र जोहल, तपराज सिंह, अनिता रानी, हिमांशु सोनी, सोनू मीणा, करण सोनी, रिमझिम, डॉ जोफी जोरा, गुलशन सेतिया, विनोद मोदी, कृष्ण सैनी, सोमी सोनी सहित शहर के गणमान्य नागरीक मौजूद थे।

SIR दबाव, गैर-शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति और शिक्षक मुकेश जांगिड़ को न्याय की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here