17 तारीख को छात्रों ने मार्च कर जताई मांगें, 22 तारीख तक ग्राउंड पूरी तरह साफ-सुथरा हुआ
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
पांच दिन पहले 17 नवंबर को एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राहुल जाखड़ के नेतृत्व में छात्रों ने मोरारका कॉलेज के प्रशासन के सामने मार्च किया और अपने मुद्दों को जोरदार तरीके से उठाया। छात्रों ने ग्राउंड से गास लेकर कार्यालय तक मार्च कर यह संदेश दिया कि वे अपने हितों के प्रति सजग हैं। कॉलेज प्रशासन ने इस पहल को गंभीरता से लिया और 22 तारीख तक समस्या का समाधान करने का वादा किया। शनिवार को ग्राउंड पूरी तरह तैयार और साफ पाया गया, जिसमें प्रशासन और छात्रों का संयुक्त सहयोग रहा। राहुल जाखड़ ने प्रशासन का धन्यवाद करते हुए कहा कि हमारे प्रयास छात्रों के उज्जवल भविष्य की दिशा में हैं। कॉलेज के प्रत्येक मुद्दे पर एनएसयूआई मजबूती से लड़ाई लड़ेगी और हमेशा छात्रों के हितों की रक्षा करेगी।














