राजकीय एनएमटी कॉलेज में महिंद्रा प्राइड क्लासरूम द्वारा रोजगार कौशल प्रशिक्षण सम्पन्न

0
8

120 छात्राओं को संचार कौशल, रिज्यूमे निर्माण और इंटरव्यू तकनीक का व्यावहारिक प्रशिक्षण; आत्मविश्वास एवं व्यावसायिक दक्षता में वृद्धि

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
राजकीय एनएमटी कॉलेज में 17 से 22 नवंब तक नांदी फाउंडेशन (महिंद्रा प्राइड क्लासरूम) द्वारा रोजगार कौशल प्रशिक्षण आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम राइजिंग राजस्थान के तहत कॉलेज शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार तथा महिंद्रा प्राइड क्लासरूम के मध्य किए गए समझौते के तहत आयोजित करवाया गया था। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में महाविद्यालय में नियमित रूप से अध्यनरत लगभग 120 छात्राओं को संचार कौशल, बॉडी लैंग्वेज, रिज्यूमे निर्माण और इंटरव्यू तकनीक का प्रशिक्षण दिया गया। प्राचार्य डॉ. रामकुमार सिंह ने बताया कि कार्यक्रम से छात्राओं में आत्मविश्वास व व्यावसायिक दक्षता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई।

यह मांगे रखी गईं

मंदिर की सभी जमीनों से अतिक्रमण तुरंत हटाने, कब्जाधारियों पर सख्त कार्रवाई करने, ट्रस्ट प्रबंधन की भूमिका की जांच करने, भविष्य में अवैध कब्जे रोकने के पुख्ता उपाय करने की मांग की गई है। शिकायतकर्ता ने विभाग से आग्रह किया है कि इस जनहित के मुद्दे पर त्वरित कार्रवाई कर मंदिर की संपत्ति को बचाया जाए।

SIR दबाव, गैर-शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति और शिक्षक मुकेश जांगिड़ को न्याय की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here