चूरू विधायक हरलाल सहारण ने बच्चों को पिलाई पल्स पोलियो खुराक, जिले के 1494 बूथों पर पिलाई गई पल्स पोलियो खुराक, उप-राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत सोमवार व मंगलवार को घर-घर जाकर पिलाएंगे पोलियो की खुराक
चूरू। उप-राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का शुभारंभ रविवार को चूरू विधायक हरलाल सहारण ने जिला मुख्यालय स्थित राजकीय डीबी जनरल अस्पताल में पल्स पोलियो बूथ पर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर किया। रविवार को जिलेभर में 1494 बूथों पर पल्स पोलियो की दवा पिलाई गई।इस अवसर पर संबोधित करते हुए विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि पोलियो मिटाने में भारत ने विश्व पटल पर मिसाल कायम की है, और इसे बनाए रखना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। पल्स पोलियो की दो बूंदें, बच्चों के स्वस्थ भविष्य की मजबूत नींव हैं। सभी अभिभावक इसका महत्व समझें तथा बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाएं।उन्होंने कहा कि सरकार व स्वास्थ्य विभाग पोलियो उन्मूलन के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं, हम सभी इसमें पूरी निष्ठा से भागीदारी निभाएं।सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि अभियान के तहत 05 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाने के लिए बूथ बनाए गए हैं। जिले में 03 लाख 24 हजार 789 बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।इस दौरान राजकीय डेडराज भरतिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ दीपक, आरसीएचओ डॉ राजेश गुप्ता व अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एहसान गौरी, बीसीएमओ डॉ.जगदीश सिंह भाटी व डीईओ हेमराज मौजूद रहे।आरसीएचओ डॉ राजेश गुप्ता ने बताया कि भारत को पोलियो मुक्त बनाये रखने के लिये 5 वर्ष के सभी बच्चों को एक साथ बूथ पर लाकर दवा पिलाना अति आवश्यक है। उन्होंने बताया कि ईंट-भट्ठों पर कार्यरत मजदूरों एवं घुमन्तू जातियों के बच्चों को पोलियो की वैक्सीन पिलाई जाएगी ।उन्होंने बताया कि रविवार को बूथ पर पोलियो की दवा पिलाई गई तथा दूसरे व तीसरे दिन स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। भियान के तहत घुमन्तू जातियों विशेष तौर पर गाडिय़ा लौहारों, पत्थरों का कार्य करने वालों, गृह निर्माण व ईट भट्टों पर कार्य करने वाले श्रमिकों के बच्चों के लिए विशेष अभियान चलाकर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।















