झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जिले के मंडावा स्थित एक निजी रिसॉर्ट में विप्र फाउंडेशन जिला इकाई आयोजित सम्मान समारोह में विफा संरक्षक सज्जन मिश्रा की अध्यक्षता में जिलाध्यक्ष कमलकांत शर्मा व जिला संयोजक उमाशंकर महमिया की अगुवाई में राष्ट्रीय संयोजक सुशील कुमार ओझा, राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा गुरूजी, सीनियर आईएएस व दिल्ली जल बोर्ड के निदेशक कौशलराज शर्मा, सेवा धाम उज्जैन के संचालक सुधीर भाई, विशाखापट्टनम के उद्योगपति अनिल जोशी व इंदौर के उद्योगपति अशोक जोशी का स्वागत, सम्मान किया गया। ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष अरविंद पारीक ने बताया कि अतिथियों का स्वागत सम्मान माला, दुपट्टा साफा पहनाकर भगवान परशुराम का प्रतीक चिह्न देकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर ओझा ने कहा विफा के पदाधिकारियों द्वारा समाज में सुचिता, सेवा, समर्पण, सक्रियता के भाव से किया जा रहा है। इस अवसर पर विफा जिला संगठन महामंत्री रामगोपाल महमिया, जिला महामंत्री वशिष्ठ कुमार शर्मा, तहसील अध्यक्ष डॉ. राधारमण शर्मा, अनिल जोशी, मंत्री किशोर थलिया व सुनील जोशी आदि द्वारा स्वागत सम्मान किया गया।














