झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
आयुर्वेद विभाग में वरिष्ठ कंपाउंड पदोन्नति सूची जारी करने की मांग तेजी से उठने लगी है। गत दिनों आरपीएससी की ओर से सदस्य डॉ. संगीता आर्य की अध्यक्षता में हुई डीपीसी बैठक के बाद नर्सिंग अधीक्षक और सहायक नर्सिंग अधीक्षक की पदोन्नति सूची जारी कर दी थी। लेकिन वरिष्ठ कंपाउंडर पदोन्नति सूची अभी तक जारी नहीं की गई है। राजस्थान आयुष नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक धर्मेंद्र फोगाट ने कहा कि विभाग अतिशीघ्र वरिष्ठ कंपाउंडर पदोन्नति सूची जारी करें। उन्होंने बताया कि यदि विभाग जल्द से जल्द वरिष्ठता पदोन्नति सूची जारी करता है तो रोजगार के अवसर खुल सकेंगे।
आयुर्वेद नर्स, कंपाउंडर भर्ती की हो घोषणा
समिति के प्रदेश संयोजक धर्मेंद्र फोगाट ने बताया कि प्रदेश में काफी संख्या में बेरोजगार आयुष नर्सेज हैं। जो लगाकर नई भर्ती के लिए प्रयास कर रहे हैं। प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने की योजना के तहत राजस्थान सरकार आयुष नर्स कंपाउंडर जूनियर ग्रेड की नई भर्ती का जल्द से जल्द विज्ञापन जारी करें।













