गांव ढाणी तक लोगों को मौलिक अधिकारों के प्रति किया जाएगा जागरूक
हनुमानगढ़।हिमांशु मिढ्ढा
संविधान सेना राजस्थान द्वारा रविवार को हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय से संविधान यात्रा की शुरुआत की गई। संविधान संरक्षण और सामाजिक जागरूकता को समर्पित इस यात्रा को सूर्यवंशी वामसेफ मिशन के नंद किशोर पप्पी, संस्थापक सुरेन्द्र प्रसाद खटीक, सहसंस्थापक राजेश भारतीय एवं संयोजक विकास झोरड़ द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान उपस्थित अतिथियों ने संविधान प्रंबधों को जन-जन तक पहुंचाने तथा सामाजिक एकता और समानता के संदेश को मजबूती से आगे बढ़ाने की अपील की।संयोजक विकास झोरड़ ने बताया कि संविधान यात्रा का उद्देश्य प्रत्येक गांव, ढाणी और कस्बे में जाकर आमजन को संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। संविधान सेना राजस्थान द्वारा यह पहल सामाजिक सद्भाव, शिक्षा, न्याय एवं समानता की भावना को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। युवाओं, विद्यार्थियों और ग्रामीण क्षेत्रों की भागीदारी बढ़ाने के लिए यात्रा के दौरान नुक्कड़ सभा, संवाद कार्यक्रम एवं जागरूकता अभियान भी आयोजित किए जाएंगे। झोरड़ ने कहा कि संविधान में दिए गए अधिकार केवल पढ़ने भर की सामग्री नहीं, बल्कि हर नागरिक के जीवन, सम्मान और प्रगति की नींव हैं। उन्होने जानकारी दी कि इस यात्रा के अंतर्गत 26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर जंक्शन स्थित भीमराव अम्बेडकर चौक पर विशाल सभा का आयोजन किया जाएगा। संविधान सेना राजस्थान के नेतृत्व में होने वाली यह सभा एक बड़े जन-जागरूकता कार्यक्रम के रूप में आयोजित होगी, जिसमें संविधान के महत्व, मौलिक अधिकारों, कर्तव्यों तथा सामाजिक न्याय की अवधारणा पर विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में आमजन, सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षाविद, युवा एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।यात्रा को रवाना करते हुए संबोधित वक्ताओं ने कहा कि संविधान भारत की आत्मा है और इसके संरक्षण के लिए जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। जब आमजन संविधान के अधिकारों और कर्तव्यों से परिचित होगा, तभी समाज में वास्तविक समानता, न्याय और भाईचारा स्थापित हो सकेगा। कार्यक्रम के दौरान संविधान और बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के योगदान को याद करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प भी लिया गया। यात्रा के शुभारंभ पर आमिर खान, सुभाष चन्द्र, बलविन्द्र बराड़, कोमल शर्मा, सावजी जाटव, बलदेव सिंह, नंदकिशोर, राजेश भारतीय, मदन कालवा, फिरोज खान सहित बड़ी संख्या में सदस्य और स्थानीय लोग मौजूद रहे।













