झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
बीकानेर में प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय में उप निदेशक के पद पर कार्यरत हाल चिड़ावा निवासी अनुसुईया सिंह ने पदोन्नत होकर संयुक्त निदेशक (कार्मिक) के पद पर कार्यभार ग्रहण किया है। शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने उन्हें निदेशालय में कार्मिक विभाग का दायित्व सौंपा है। सीकर के खंडेला में वरिष्ठ अध्यापक अंग्रेजी के पद पर उनकी प्रथम नियुक्ति हुई थी। वे द्वितीय श्रेणी अध्यापक से संयुक्त निदेशक के पद पर पहुंची है। झुंझुनूं सीडीईओ और चूरू में कार्यवाहक उप निदेशक के पद पर भी उनका कार्यकाल सराहनीय रहा है। इस अवसर पर अखिल राजस्थान एससी एसटी ओबीसी अधिकारी कर्मचारी संयुक्त महासंघ झुंझुनूं के जिलाध्यक्ष पवन आलड़िया, हनुमानसिंह दानोचिया, ग्यारसीलाल जिनोलिया, संदीप सैनी, संगीता आलड़िया, विद्याधर जिंदल, रजत चौधरी, राकेश डिग्रवाल, कृष्ण आलड़िया समेत विभिन्न संगठनों ने बधाई प्रेषित करते हुए शुभकामनाएं दी।













