जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सुराणा ने बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी एसआईआर—2026 अंतर्गत गतिविधियों की जानकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्वेता कोचर सहित अधिकारी रहे मौजूद
चूरू। जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सुराणा ने शुक्रवार को डीओआईटी वीसी सभागार में आयोजित बैठक के दौरान विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को एसआईआर–2026 के अंतर्गत की जा रही गतिविधियों की चर्चा कर विस्तृत जानकारी दी।जिला निर्वाचन अधिकारी सुराणा ने कहा कि एसआईआर—2026 मतदाता सूची को शुद्ध, अद्यतन व दोहराव रहित बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। राजनैतिक दलों का सहयोग एसआईआर —2026 प्रक्रिया की सफलता का महत्वपूर्ण आधार है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा पूरी प्रक्रिया को समयबद्ध, निष्पक्ष और प्रभावी तरीके से पूर्ण किया जाने में राजनैतिक दलों का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में एसआईआर–2026 के तहत गणना चरण सुव्यवस्थित तरीके से प्रगति पर है। इस प्रक्रिया में बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना प्रपत्र भरवाए जा रहे हैं, साथ ही भरे गए प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन कार्य भी निरंतर जारी है। उन्होंने बताया कि बीएलओ द्वारा मतदाताओं को दिए गए गणना प्रपत्र प्राप्त नहीं होने पर उस भाग के मतदाताओं की सूची बीएलओ के द्वारा उस भाग के बीएलए को दी जाएगी, जिसमें बीएलए गणना प्रपत्रों को प्राप्त करने में बीएलओ का सहयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि 26 नवंबर, 28 नवंबर तथा 03 दिसंबर, 2025 को बीएलओ अपने भाग के बीएलए को प्राप्त नहीं होने वाले गणना प्रपत्रों के मतदाताओं की जानकारी देंगे। इस कार्य में सभी बीएलए सहयोग करें।उन्होंने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी ईआरओ द्वारा जानकारी दी जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी मतदाता का नाम दो अलग-अलग स्थानों पर दर्ज है, तो उसे केवल एक ही स्थान पर गणना प्रपत्र भरना होगा। गणना चरण के पूर्ण होने पर ड्राफ्ट रोल में उस मतदाता का नाम एक ही जगह प्रकाशित होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी सुराणा ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से फील्ड स्तर पर बीएलए के माध्यम से मतदाताओं का सहयोग करने तथा एसआईआर गतिविधियों से समयबद्ध संपादन के लिए आग्रह किया। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की कि वे मतदाताओं को इस प्रक्रिया में सहयोग करने हेतु प्रेरित करें, ताकि जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को सुचारू व पारदर्शी तरीके से पूरा किया जा सके। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्वेता कोचर ने एसआईआर—2026 के विभिन्न तकनीकी पहलुओं और डिजिटाइजेशन प्रक्रिया की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने बैठक के दौरान समुचित सहयोग की बात कही तथा फील्ड स्तर पर बीएलए के माध्यम से बीएलओ व मतदाताओं का सहयोग करने के लिए आश्वस्त किया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी से नारायण बेनीवाल, इंडियन नेशनल कांग्रेस से असलम खोखर, आम आदमी पार्टी से संतोष मीणा, बहुजन समाज पार्टी से ओमप्रकाश, शिवप्रकाश शर्मा, आशीष, गोविंद राहड़ सहित अन्य मौजूद रहे।










