ज्ञान सिंह शेखावत का निधन, शेखावत कॉलोनी में शोक की लहर

0
40

चूरू। जिला मुख्यालय पर शेखावत कॉलोनी के संस्थापक ज्ञान सिंह शेखावत का 19 नवम्बर को जयपुर में उपचार के दौरान निधन हो गया। वे 75 साल के थे और बीमार चल रहे थे। ज्ञान सिंह शेखावत के निधन से शेखावत कॉलोनी में शोक की लहर दौड़ गई। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव ख्याली जिला झुंझुनूं में किया गया। उल्लेखनीय है कि ज्ञान सिंह शेखावत ने यहां शेखावत कॉलोनी को बसाया था। वे महाराव शेखा जी संस्थान के पदाधिकारी भी रहे। शेखावत कॉलोनी के लोगों, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों और जन प्रतिनिधियों ने ज्ञान सिंह शेखावत के निधन पर शोक व्यक्त किया है। गांव ख्याली में भी उनके निधन से शोक की लहर दौड़ गई। शेखावत अपने पीछे भरापुरा परिवार छोड़कर गए हैं। ख्याली में उनके आवास पर शोक व्यक्त करने आने वालों का तांता लगा हुआ है। उनके छोटे भाई भरत सिंह शेखावत ने बताया कि 29 नवंबर की रात्रि को गांव ख्याली में गंगा माई का जागरण लगाया जाएगा।

SIR दबाव, गैर-शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति और शिक्षक मुकेश जांगिड़ को न्याय की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here